फुटबाल विश्व कप क्वालीफायर: इटली फिर विश्व कप में जगह बनाने से चूका
पालेर्मो, यूरोपीय चैंपियन इटली यहां अलेक्सांद्र ट्रैजकोवस्की के इंजुरी समय में किए गए गोल के कारण प्लेआफ सेमीफाइनल में उत्तरी मेसेडोनिया से 1-0 से हारकर फुटबाल विश्व कप में जगह बनाने से चूक गया।
इटली ने गोल पर 32 शाट जमाए लेकिन किसी पर भी गोल नहीं कर पाया। इसके विपरीत उत्तरी मेसेडोनिया ने केवल चार शाट गोल पर जमाए और आखिर में ट्रैजकोवस्की का दूसरे हाफ के इंजुरी समय के दूसरे मिनट में किया गया गोल निर्णायक साबित हुआ। उत्तरी मेसेडोनिया के पास यही वास्तविक मौका था जिसे उसने भुनाया, जबकि इटली ने कई मौके गंवाए और कुछ अवसरों पर प्रतिद्वंद्वी टीम के गोलकीपर स्टोल दिमित्रीवस्की ने उसके प्रयासों को नाकाम किया। पांच साल पहले की तरह इटली के खिलाड़ी निराशा में मैदान पर लेट गए। उनकी आंखों में आंसू थे, जबकि उत्तरी मेसेडोनिया के खिलाड़ी जीत के बाद जश्न मनाने लगे।
इटली 2018 विश्व कप के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर पाया था। तब वह प्लेआफ में स्वीडन से हार गया था। लगातार दो विश्व कप में जगह नहीं बना पाना चार बार के चैंपियन के लिए निराशाजनक है। इटली ने कुछ महीने पहले ही यूरो 2020 का खिताब जीता था।
इक्वेडोर और उरुग्वे ने क्वालीफाई किया : इक्वेडोर और उरुग्वे ने विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर लिया। ब्राजील और अर्जेंटीन के बाद इक्वाडोर और उरुग्वे ने भी दक्षिण अमेरिका से विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है। तीसरे स्थान की टीम इक्वाडोर को पराग्वे से 3-1 से हार का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बावजूद वह चौथे स्थान पर काबिज उरुग्वे की पेरू पर 1-0 से जीत से विश्व कप में सीधे प्रवेश करने में सफल रहा। इक्वाडोर और उरुग्वे दोनों के 25 अंक हो गए हैं और अब किसी अन्य टीम के यहां तक पहुंचने की संभावना नहीं हैं।
इस बीच, स्वीडन ने क्वालीफायर के अन्य मुकाबले में चेक गणराज्य को 1-0 से मात देकर यूरोपीय क्वालीफाईंग के प्लेआफ फाइनल में जगह बनाई। स्वीडन के लिए राबिन क्वाइसन ने मैच का एकमात्र गोल किया।