मंडावा विधायक रीटा चौधरी का नागरिक अभिनन्दन, अलसीसर से मलसीसर तक निकाली रैली
मंडावा विधायक रीटा चौधरी का नागरिक अभिनंदन किया गया। मलसीसर में हुए अभिनंदन समारोह में रीटा चौधरी को का सम्मान किया गया। मंडावा क्षेत्र को मिली सौगात के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी स्थानीय लोगों ने आभार व्यक्त किया। इससे पहले अलसीसर से रीटा चौधरी को रैली के रूप में सभा स्थल तक ले जाया गया। रास्ते में जगह-जगह विधायक रीटा चौधरी का अभिनंदन किया गया।
बड़ी संख्या में लोगों ने विधायक रीटा चौधरी को क्षेत्र के विकास के लिए बधाइयां दीं। इस दौरान काफी संख्या में महिलाएं भी मौजूद रहीं। अपने अभिनंदन समारोह में मंडावा विधायक रीटा चौधरी ने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंडावा को बहुत बड़ी बड़ी सौगात दी है। मैंने मंडावा के लिए जो भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मांगा, उन्होंने सब कुछ दे दिया। रीटा चौधरी ने कहा मलसीसर को बड़ी सौगात दी है। यहां वेटनरी कॉलेज खोली गई है। जल्दी कॉलेज का बिल्डिंग का कार्य शुरू हो जाएगा।
उन्होंने कहा मंडावा में एसडीएम कार्यालय की घोषणा की गई है। अब मंडावा के लोगों को किसी छोटे-बड़े काम के लिए मलसीसर नहीं आना पड़ेगा। बिसाऊ में तहसील की घोषणा कर दी गई। हम ने जो भी मण्डावा के लिए मांगा वह मुख्यमंत्री ने दिया है। विधायक रीटा चौधरी ने कहा मंडावा विधानसभा के विकास के लिए वह प्रयासरत हैं। विधानसभा क्षेत्र को कॉलेज दी है। मंडावा विधानसभा क्षेत्र को चाहे शिक्षा हो, चिकित्सा हो, चाहे पानी की समस्या से निजात हो, सब कुछ दिया है।
उन्होंने कहा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मलसीसर की जनता के लिए एक मांग की थी। उन्होंने कहा कि मलसीसर में 14 करोड मांगे हैं। मलसीसर के लोगों को पानी की समस्या नहीं रहेगी। पूरे क्षेत्र में पानी की लाइनें बिछाई जाएगी और दो बड़े टैंक बनेंगे जिससे अब पीने के पानी की समस्या नहीं रहेगी। इस मौके पर अलसीसर प्रधान घासीराम पूनियां, मंडावा प्रधान शारदा देवठिया, मंडावा चेयरमैन नरेश सोनी, बिसाऊ चेयरमैन मुस्ताक खान, सलीम सिगड़ी, मंडावा के पूर्व चेयरमैन सज्जन मिश्रा सहित काफी संख्या में सरपंच सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।