Fri. Nov 22nd, 2024

विराट कोहली ने तोड़ा आस्ट्रेलिया के तूफानी ओपनर का रिकार्ड, 41 रन की तेज पारी से किया कमाल

इंडियन प्रीमियर लीग का आगाज भले ही रायल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के लिए मन के मुताबिक नहीं रहा लेकिन टीम का प्रदर्शन काफी अच्छा था। बल्लेबाजी में कप्तान फाफ डु प्लेसिस और पूर्व कप्तान विराट कोहली ने जमकर हाथ दिखाए। कोहली ने 41 रन की पारी के दौरान आस्ट्रेलिया के विस्फोटक ओपनर डेविड वार्नर का रिकार्ड तोड़ डाला।

रविवार को डबल हेडल के दूसरे मुकाबले में बैंगलोर की टीम को पंजाब के हाथों हार का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान डु प्लेसिस के धमाकेदार अर्धशतक और कोहली की बेहतरीन पारी के दम पर टीम ने 200 से उपर का स्कोर खड़ा किया। कप्तान ने 57 गेंद पर 88 रन बनाए जबकि कोहली ने 29 गेंद पर 41 रन की तेज पारी खेली। पूर्व कप्तान के बल्ले से 1 चौका और 2 छक्के मिले लेकिन उन्होंने 141 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए

कोहली ने तोड़ा वार्नर का रिकार्ड

 

टी20 क्रिकेट में आस्ट्रेलिया के ओपनर वार्नर के नाम 10308 रन हैं जिसे कोहली ने पंजाब के खिलाफ खेली गई 41 रन की पारी के दौरान पीछे छोड़ दिया। आरसीबी के पूर्व कप्तान के नाम अब 327 टी20 मुकाबलों में 10314 रन हो गए हैं। इसमें उनके नाम 5 शतक शामिल है जो उन्होंने आइपीएल के दौरान जमाए हैं

सबसे ज्यादा टी20 रन बनाने के मामले में वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिस गेल टाप पर हैं। 463 मैच में 22 शतक के साथ 14562 रन बनाए हैं। दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के दिग्गज शोएब मलिक का नाम है जिसने नाम 11698 हैं। इसके बाद तीसरे स्थान पर वेस्टइंडीज के कीरोन पोलार्ड हैं जिन्होंने 11430 रन बनाए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *