Fri. Nov 8th, 2024

वेस्टइंडीज की जीत का रिकार्ड बरकरार, इंग्लैंड को फिर मिली सीरीज में हार

सेंट जार्ज,  इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ खेली जा रही घरेलू टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज ने धमाकेदार खेल दिखाते हुए इस पर कब्जा जमाया है। तीन मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में मेजबान ने 10 विकेट की धमाकेदार जीत दर्ज की। जीत के लिए इंग्लैंड से मिले 28 रन के साधारण लक्ष्य को 4.5 ओवर में बिना विकेट खोए हासिल किया। पहली पारी में इंग्लैंड की टीम ने 204 रन बनाए थे जबकि दूसरी पारी में महज 120 रन पर ही ढेर हो गई। वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 297 रन बनाते हुए 93 रन की बढ़ी बढत हासिल की थी

साल 2004 से अब तक टीम लगातार सीरीज में अजेय रही है। यही वो मौका था पिछली बार इंग्लैंड की टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ उनकी घरेलू टेस्ट मुकाबले में जीत हासिल की थी। पिछले दौरे पर टीम को वेस्टइंडीज ने 2-1 से हराया था। इस बार सीरीज पर 1-0 से कब्जा जमाते हुए लगातार तीसरी बार सीरीज के अपने घर पर रखा है।

वेस्टइंडीज की मेजबानी में इंग्लैंड का रिकार्ड

1929 में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत हुई थी। पहली सीरीज बेनतीजा खत्म हुई थी इसके बाद लगातार दो 1934 और 1947 की टेस्ट सीरीज वेस्टइंडीज ने जीती। अगली सीरीज ड्रा पर खत्म हुई थी जिसके बाद 1959 और 1967 में इंग्लैंड को जीत हासिल हुई। साल 1973 की सीरीज एक बार फिर से बेनतीजा खत्म हुई। यहां से वेस्टइंडीज के दबदबे की शुरुआत हुई और लगातार चार (1981, 1985, 1989, 1993, 1997) बार घर पर इंग्लैंड को टीम ने धूल चटाया

साल 2004 में इंग्लैंड की टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ उनके घर पर खेली गई टेस्ट सीरीज में जीत के साथ वापसी की। वैसे इस सीरीज के बाद से अब तक टीम को अपनी जीत का इंतजार है। पिछले चार दौरे पर टीम ट्राफी को अपने देश ले जाने में नाकाम रही। 2008 में वेस्टइंडीज जीता तो इसके बाद की सीरीज ड्रा रही। पिछली दो सीरीज में भी इंग्लिश टीम को हार ही मिली है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *