सिंधु ने जीता महिला सिंगल्स का खिताब, फाइनल में बुसानन को 21-16, 21-8 से हराया
भारत की स्टार शटलर और दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु ने स्विस ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप के महिला सिंगल्स का खिताब जीत लिया है। उन्होंने फाइनल में थाईलैंड की बुसानन को 21-16, 21-8 से हरा दिया।
जीत के बाद पीवी सिंधु
चएस प्रणय
वहीं, पुरुषों के फाइनल में भारत के एचएस प्रणय को हार का सामना करना पड़ा। इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी ने उन्हें हराया। क्रिस्टी ने सेमीफाइनल में भारत के किदांबी श्रीकांत को हराया था। वहीं, प्रणय ने सेमीफाइनल में इंडोनेशिया के दुनिया के पांचवें नंबर के खिलाड़ी एंथोनी सिनिसुका गिनटिंग को 21-19, 19-21, 21-18 से हराया था। प्रणय पांच साल बाद किसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे हैं। उन्होंने 2017 में यूएस ओपन जीता था।