Fri. Nov 8th, 2024

फुटबाल विश्व कप क्वालीफायर: कनाडा ने 36 वर्ष बाद फीफा विश्व कप में बनाई जगह

टोरंटो,  कनाडा ने विश्व कप क्वालीफायर मुकाबले में जमैका को 4-0 से हराकर 36 वर्ष बाद फीफा विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया है।

कनाडा इससे पहले केवल एक बार 1986 में विश्व कप में खेला था। कनाडा ने पिछले सप्ताह कोस्टारिका के खिलाफ 0-1 से हारने के बाद कतर विश्व कप में जगह बनाने का मौका गंवाया था। यह कनाडा की विश्व कप क्वालीफाइंग में छह जीत के बाद पहली हार थी। लेकिन उसने घरेलू दर्शकों के बीच जमैका के खिलाफ मुकाबले से जोरदार वापसी की। जमैका की टीम विश्व कप की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी है

इससे पहले, कनाडा की ओर से काइल लारिन ने 13वें मिनट में स्टीफन इउसटाकियो के पास पर गोल किया। फिर उसके लिए पहला हाफ खत्म होने से पहले ताजोन बुचानन ने 44वें मिनट में बाएं कोने से शाट मारा जो गोल पोस्ट को पार कर गया। इसके बाद जूनियर होएलेट ने बुचानन के पास पर 82वें मिनट में गोल दाग कनाडा की बढ़त मजबूत कर दी। फिर अंतिम समय में जमैका के एड्रियन मरियप्पा ने 88वें मिनट में आत्मघाती गोल दागा।

विश्व कप में जगह बनाने के करीब पहुंचा अमेरिका

ओरलैंडो,  क्रिस्टियन पुलिसिच की अंतरराष्ट्रीय फुटबाल में पहली हैट्रिक की मदद से अमेरिका ने पनामा को 5-1 से करारी शिकस्त देकर इस साल के आखिर में कतर में होने वाले विश्व कप में जगह बनाने की तरफ मजबूत कदम बढ़ाए।

अमेरिका ने पहले हाफ में चार गोल किए जिसमें से पुलिसिच ने दो पेनाल्टी को गोल में बदला। उनके अलावा पाल एरियोला और जीसस फेरेरा ने भी गोल किए। पुलिसिच ने इसके बाद 65वें मिनट में बेहतरीन गोल करके स्कोर 5-0 किया। पनामा के लिए एकमात्र गोल एनिबेल गोडोइ ने 86वें मिनट में किया। अमेरिका 2018 में विश्व कप में जगह नहीं बना पाया था लेकिन वह अभी क्वालीफाई करने की अच्छी स्थिति में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *