जिला पंचायत बोर्ड की बैठक में बखेड़ा
रुदपुर। जिला पंचायत बोर्ड की बैठक 45 मिनट में खत्म करने और दूसरे सत्र की बैठक स्थगित होने पर सोमवार को जिला पंचायत सदस्य भड़क गए। उन्होंने बोर्ड बैठक के रजिस्टर पर हस्ताक्षर करने से इन्कार कर दिया। बाद में अपर मुख्य अधिकारी बीसी छिमवाल और अन्य कर्मचारियों के हस्तक्षेप पर वे हस्ताक्षर के लिए राजी हुए। बैठक में 74 करोड़ 16 लाख 30 हजार रुपये का अनुमानित बजट किया पारित किया गया।
भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुईं जिला पंचायत अध्यक्ष रेेनू गंगवार की अगुवाई में बोर्ड बैठक जिला पंचायत सभागार में सुबह करीब साढ़े 11 बजे शुरू हुई। बैठक करीब सवा 12 बजे तक चली। इस दौरान पिछली बोर्ड बैठक की कार्यवाही की पुष्टि, पुनरीक्षित व अनुमानित बजट समेत छह प्रस्ताव पास हुए। इसके तुरंत बाद जिला पंचायत अध्यक्ष बोर्ड बैठक के समाप्त करने की घोषणा कर दी। इस पर जिला पंचायत सदस्यों ने विरोध जताते हुए कहा कि अभी उन्होंने अपने क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा तक नहीं की और न ही उनके क्षेत्र के लिए बजट जारी किया गया। आक्रोशित सदस्य अध्यक्ष की बैठक समाप्ति की घोषणा के बावजूद बैठक में डटे रहे। साथ ही उन्होंने बोर्ड बैठक की उपस्थित रजिस्टर पर अपने हस्ताक्षर करने से इन्कार कर दिया।
इससे सभागार का माहौल तनावपूर्ण हो गया। जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि उनकी बेटी बीमार है। उसके इलाज के लिए उन्हें बैठक जल्द समाप्त करनी पड़ रही है। उन्होंने जिला पंचायत सदस्यों के समक्ष विकल्प रखते हुए कहा कि यदि वे चाहें तो उनकी अनुपस्थिति में किसी भी सदस्य को बैठक की अध्यक्षता के लिए चुन सकते हैं, लेकिन सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन जारी रखा। उन्होंने जिला पंचायत अध्यक्ष पर अपने क्षेत्र में अधिक बजट खर्च करने व सदस्यों के क्षेत्रों के लिए कम बजट देने का आरोप भी लगाया। जिला पंचायत अध्यक्ष ने सदस्यों को अपने-अपने क्षेत्रों के बजट के लिए 40-40 लाख रुपये का प्रस्ताव तैयार करने के लिए कहा। इसके बाद जिला पंचायत सदस्य शांत हुए। बैठक में चंद्रशेखर मुडेला, सतीश कुमार, कमला देवी, सुमन सिंह, अरविंद कुमार, उत्तम आचार्य, वीर सिंह आदि थे।
बोर्ड बैठक में पारित मुख्य प्रस्ताव
– समस्त जिला पंचायत सदस्यों को टॉल शुल्क से मुक्त किया जाएगा।
– जिला पंचायत के अधिकारियों और कर्मचारियों को गोल्डन कार्ड के लाभ अनुमन्य के संबंध में।
– जिला पंचायत विकास योजना के अंतिम रूप से चयन पर स्वीकृति पर विचार।
– राज्य वित्त आयोग एवं 15वें वित्त आयोग की संस्तुतियों के अंतर्गत अनुदान धनराशि के सापेक्ष कार्ययोजनाओं का चयन।
जिला पंचायत सदस्य दीपा की आर्थिक मदद की
रुद्रपुर। भीकमपुर जिला पंचायत क्षेत्र की सदस्य दीपा के पति के निधन पर सभी सदस्यों ने सभागार में दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। साथ ही सभी सदस्यों ने बोर्ड बैठक में पहुंचने के लिए मिली एक हजार रुपये यानी भत्ता राशि दीपा को सौंप दी। जिला पंचायत सदस्यों को बोर्ड बैठक के भत्ते के रूप में एक -एक हजार रुपये मिले थे। अपर मुख्य अधिकारी बीसी छिमवाल ने भी 21 हजार रुपये की आर्थिक मदद की