मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के तीसरे दौर में बुस्ता को हराकर अगले दौर में पहुंचे जानिक सिनर
मियामी इटली के जानिक सिनर ने मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के तीसरे दौर में स्पेन के पाब्लो कारेनो बुस्ता को 5-7, 7-5, 7-5 से हराया, जबकि दूसरी वरीयता प्राप्त एलेंक्सजेंडर ज्वेरेव भी अपना मुकाबला जीतकर राउंड-16 में पहुंच गए।
विश्व के 11वें नंबर के खिलाड़ी सिनर का अगले दौर में सामना आस्ट्रेलिया के निक किर्गियोस से होगा। किर्गियोस ने एक अन्य मुकाबले में इटली के फैबियो फोगनिनी को 6-2, 6-4 से मात दी। वहीं, ज्वेरेव ने अमेरिका के मैकेंजी मैकडोनाल्ड को 6-2, 6-2 से हराया। उनका अगले दौर में सामना आस्ट्रेलिया के थनासी कोकिलाकिस से होगा
गाफ ने बढ़ाए कदम : महिलाओं में अमेरिका की कोको गाफ ने चीन की झांग शुई को 7-6(1), 7-5 से हराकर अपना डब्ल्यूटीए 1000 का पहला खिताब जीतने की ओर कदम बढाया। गाफ का अगले दौर में सामना इगा स्वियातेक से होगा।
बोपन्ना-शापोवालोव क्वार्टर फाइनल में
मियामी के रोहन बोपन्ना और कनाडा के उनके जोड़ीदार डेनिस शापोवालोव ने यहां मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट में निकोला मेक्टिच और मेट पाविच की शीर्ष वरीयता प्राप्त क्रोएशियाई जोड़ी को सीधे सेटों में हराकर पुरुष डब्ल्स के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
बोपन्ना और शापोवालोव की गैरवरीयता प्राप्त जोड़ी ने दूसरे दौर के मैच में मेक्टिच और पाविच को 6-3, 7-6(3) से पराजित किया। बोपन्ना और शापोवालोव को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए नीदरलैंड्स के वेस्ली कूलहोफ और ब्रिटेन के नील स्कूप्स्की की छठी वरीयता प्राप्त जोड़ी की चुनौती का सामना करना होगा। कूलहोफ और स्कूप्स्की ने दूसरे दौर में स्पेन के पेड्रो मार्टिनेज और इटली के लोरेंजो सोनेगो को 6-3, 7-6(8) से हराया।