ऋषिकेश से गुरुग्राम के लिए रात्रि बस सेवा फिर शुरू
अब फिर तीर्थनगरी ऋषिकेश से हरियाणा के गुड़गांव (गुरुग्राम) के लिए सीधी बस सेवा शुरू हो गई है। कोरोना संकट के चलते दो साल से बंद चल रही हाईटेक जनरथ बस सेवा राज्य परिवहन निगम ने मंगलवार से शुरू कर दी है। रोडवेज की यह बस सेवा 2020 में कोरोना संक्रमण के दौरान बंद हो गई थी। रोडवेज स्टेशन प्रभारी हरेंद्र कुमार ने बताया कि जनरथ हाईटेक बस सेवा है, जो रात को 9 बजे ऋषिकेश से गुरुग्राम के लिए रवाना होगी। बताया कि बस सेवा वाया दिल्ली होते हुए गुरुग्राम जाएगी। यानी कि दिल्ली रूट की सवारियों को भी बस सेवा का लाभ मिलेगा।
ऋषिकेश से 4 घंटे में पहुंचे दिल्ली
ऋषिकेश। ऋषिकेश रोडवेज डिपो प्रशासन ने दिल्ली रूट की सवारियों को एक और सौगात दी है। अब दोपहर 2.30 बजे ऋषिकेश से दिल्ली जाने वाली वाल्वो बस महज 4 घंटे में दिल्ली पहुंचेगी। रोडवेज डिपो ने इस बस का रूट एक्सप्रेस वे से किया है। यह बस सेवा रास्ते में ढाबे आदि में नहीं रुकेगी। इससे पहले दोपहर 12 बजे दिल्ली जाने वाली वाल्वो बस में यह सुविधा दी गई। उसका रिस्पांस मिलने के बाद एक्सप्रेस-वे से दूसरी बस सेवा संचालित की है।