Fri. Nov 22nd, 2024

ऑस्ट्रेलिया 9वीं बार विमेंस वर्ल्ड कप के फाइनल में:अब तक 6 बार जीते, पहले सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज को 154 रन से हराया

ऑस्ट्रेलिया वेस्टइंडीज को 157 रन से हराकर 9वीं बार महिला वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच गई है। बुधवार को वेलिगंटन में खेला गया पहला सेमीफाइनल बारिश की वजह से देरी से शुरू हुआ। बारिश के कारण मैच 45 ओवर का कर दिया गया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 45 ओवर में 3 विकेट के नुकसान 305 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। टारगेट का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की पूरी टीम 37 ओवर में 148 पर ढेर हो गई। ऑस्ट्रेलिया की हीली प्लेयर ऑफ द मैच रहीं। ऑस्ट्रेलिया विमेंस वर्ल्ड कप की सफल टीम रही है। सबसे ज्यादा 6 बार वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाया है।

ऑस्ट्रेलिया की अच्छी शुरुआत

ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी रही और पहला विकेट 216 रन पर गिरा। हीली 107 गेंदों पर 129 रन बनाकर आउट हुईं। इनके आउट होने के बाद हायेंस भी 231 के स्कोर पर पवेलियन लौट गई। हायेंस ने 100 गेंदों पर 85 रन बनाए। इसके बाद कप्तान लेनिंग ने 26 और मूनी ने 31 गेंद में 43 रन की बेहतरीन पारी खेलकर टीम का स्कोर 300 के पार पहुंचाया। वेस्टइंडीज के लिए हेनरी ने दो और कॉनेल ने एक विकेट लिया। इन दोनों के अलावा किसी भी गेंदबाज को सफलता नहीं मिली। कप्तान टेलर सहित तीन गेंदबाजों की इकोनॉमी 10 के करीब रही।

वेस्टइंडीज शुरुआत खराब

वेस्टइंडीज की शुरुआत खराब रही। पहला विकेट 12 रन पर ही गिर गया। विलियम्स बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गईं। वेस्टइंडीज का दूसरा विकेट 44 रन गिरा। डॉटिन 44 रन बनाकर आउट हुईं। उनके आउट होने के बाद कप्तान टेलर ने पारी को संभालने का प्रयास किया। वह 75 गेंदों पर 48 रन बनाकर आउट हो गईं। उनके आउट होने के बाद कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं पाया। वेस्टइंडीज की पूरी टीम 37 ओवर में 148 रन ही बना सकी। ऑस्ट्रेलिया की ओर से जॉनसन ने 2 विकेट लिए।

ऑस्ट्रेलिया ने अब तक के सफर में एक भी मैच नहीं हारी

ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल तक के सफर में एक भी मैच नहीं हारी है। सेमीफाइनल से पहले लीग मैच में ऑस्ट्रेलिया अपने सभी मैच जीतकर पॉइंट टेबल में टॉप पर रही। वहीं वेस्टइंडीज की टीम किस्मत के भरोसे सेमीफाइनल तक का सफर तय कर पाई है। वह पॉइंट टेबल में टॉप पर रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *