बैठक:अटल भू-जल के क्रियान्वयन के संबंध में बैठक
सवाई माधोपुर अटल भू-जल मिशन के अन्तर्गत जिला जल एवं सेनीटेशन मिशन एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधन इकाई समिति के सदस्यों की बैठक एडीएम डॉ. सूरज सिंह नेगी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। इसमें मिशन के अन्तर्गत स्वीकृत जल योजनाओं एवं उनकी क्रियान्विति की प्रगति की समीक्षा की गई। इसमें एडीएम ने जिले में संचालित अटल भू-जल के क्रियान्वयन की तैयारियों के सम्बन्ध में समीक्षा की। एडीएम ने जिले की भू-जल आंकलन रिपोर्ट आधार वर्ष- 2020 के अनुसार भू जल परिदृश्य एवं श्रेणियों की जानकारी ली।
सप्लाई साइड इंटरवेशन एवं डिमान्ड साइड इंटरवेशन योजनाओं के विस्तार एवं सीमा पर चर्चा कर जानकारी प्राप्त की। प्रभारी भू-जल वैज्ञानिक भू-जल विभाग ने अवगत कराया कि अटल भू-जल योजना में सवाई माधोपुर जिले की चयनित पंचायत समितियों में विभाग द्वारा किए जाने वाले कार्यो में 60 प्रस्तावित पीजोमीटर निर्माण कार्य, क्षेत्र के रियल टाईम भूजल आंकड़ों के लिए 81 टीडीडब्ल्यूएलआर यंत्रों की स्थापना, प्रत्येक ग्राम पंचायत में रेनगेज यंत्र एवं जल गुणवत्ता की जांच के लिए फील्ड टेस्टिंग किट भी उपलब्ध करवाए जाएंगे। बैठक में कई अधिकारी एवं समिति के सदस्य उपस्थित रहे।