मनिका-अर्चना की जोड़ी सेमीफाइनल में, मेडल की उम्मीद
दोहा, भारतीय टेबल टेनिस फैंस के लिए पड़ोसी देश कतर के दोहा से अच्छा खबर आई है। भारतीय टेबल टेनिस महिला स्टार मनिका बत्रा ने विश्व टेबल टेनिस में शानदार खेल दिखाया है। उन्होंने अपनी साथी अर्चना कामथ के साथ टूर्नामेंट के आखिरी चार में जगह बनाने में कामयाबी पाई। दोनों ने कड़ी टक्कर के बाद जीत हासिल कर भारत को खुशी के पल दिए।
भारत की मनिका बत्रा और अर्चना कामथ ने मंगलवार को डब्ल्यूटीटी (विश्व टेबल टेनिस) स्टार कंटेंडर स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में हांगकांग की सू वाई याम मिन्नी और ली हो चिंग को 3-1 से हराकर महिला डबल्स के पदक दौर में प्रवेश किया। छठी रैंकिंग पर काबिज भारतीय जोड़ी ने 13-11, 8-11, 11-5, 13-11 से जीत दर्ज की
भारतीय जोड़ी ने हांगकांग की जोड़ी ने 3 के मुकाबले 1 के अंतर से हराया। पहले गेम में 13-11 के नजदीकी मुकाबले में जीत मिली। अगला गेम में भारत की जोड़ी को 8-11 से हार मिली लेकिन अगले दो गेम में भारतीय जोड़ी ने 11-5 और फिर 13-11 से जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली
अब सेमीफाइनल में उनके सामने चीनी ताइपे की ली यू-झुन और चेंग आई-चिंग की जोड़ी की चुनौती होगी।मनिका और जी साथियान की मिकस्ड डबल्स जोड़ी हालांकि पहले दौर से आगे नहीं बढ़ पाई। इस भारतीय जोड़ी को स्पेन की मारिया जिओ और अल्वारो रोबल्स की जोड़ी से 7-11, 11-9, 7-11, 5-11 से शिकस्त मिली।
इससे पहले शरत कमल और मानव विकास ठक्कर को पुरुष डबल्स में स्पेन के राबल्स और रोमानिया के ओविडिउ इओनेस्कु की जोड़ी से 1-3 से हार का सामना करना पड़ा था। मनिका ने महिला सिंगल्स के अंतिम 32 के दौर में जर्मनी की शियाओना शान पर 7-11, 11-6, 11-7, 11-9 से जीत हासिल की।