उप जिला अस्पताल को मेडिकल उपकरण भेंट किए
समाज सेवी संस्थान स्टॉप टीयर्स के माध्यम से राजकीय संयुक्त उप जिला चिकित्सालय को बहुराष्ट्रीय कंपनी एकाम ने सीएसआर फंडर से करीब 35 लाख के जरूरी मेडिकल उपकरण भेंट किए हैं।
स्टॉप टीयर्स के संस्थापक प्रमोद बमराड़ा ने बताया कि कुछ समय पूर्व संस्था की ओर से एकाम कंपनी से अस्पताल के लिए मेडिकल उपकरण भेंट करने हेतु निवेदन पत्र दिया गया था। जिससे यहां इलाज कराने आने वाले लोगों को बेहतर सुविधा मिल सके। जिस पर एकाम कंपनी ने सकारात्मक रवैया अपनाते हुए अस्पताल को ऑटो रेफ्लेक्टो मीटर, ओटी लाइट्स, ओर्थो ओटी टेबल, मोबाइल एलईडी लाइट, एनेस्थेसिया मैनेजमेंट कार्ड, मेडिसिन ट्रॉली, नॉन कांटेक्ट टोनो मीटर, स्लिट लैंप (कीलर) शामिल रहे। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. गोविंद पुजारी ने बताया कि इन उपकरणों से हड्डी और नेत्र सबंधित इलाज करने में बहुत अधिक सुविधा मिलेगी। उन्होंने एकाम कंपनी व स्टॉप टीयर्स संस्था का आभार भी व्यक्त किया। स्टॉप टीयर्स के उत्तम सिंह राणा, कुलदीप रावत, रविंद्र सिंह और सौम्य पंत ने भी एकाम कंपनी का आभार जताया