Wed. Nov 13th, 2024

केकेआर के खिलाफ मैच में ये हो सकती है आरसीबी की प्लेइंग इलेवन, इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका

कोलकाता के खिलाफ बैंगलोर की टीम जब आइपीएल के अपने दूसरे मैच में उतरेगी तो टीम के सामने जीत दर्ज करने की चुनौती होगी। पहले मैच में 200 से ज्यादा का स्कोर बनाने के बावजूद टीम के गेंदबाजों ने निराश किया था इसलिए हो सकता है गेंदबाजी लाइनअप में कुछ नए चेहरों को जगह मिले। टीम की कमान पहली बार फाफ डु प्लेसिस के हाथों में हैं और पहले मैच में उन्होंने अपने बल्ले से सबको एंटरटेन किया था। इतना ही नहीं उनका साथ दिया था युवा बल्लेबाज अनुज रावत ने जिन्होंने 21 रन की पारी खेली थी।

आरसीबी की ओपनिंग जोड़ी- पिछले मैच में कप्तान डु प्लेसिस और अनुज रावत ने ओपनिंग किया था लेकिन हो सकता है कि इस मैच में फाफ के साथ विराट नजर आ सकते हैं, क्योंकि विराट के बल्लेबाजी क्रम को लेकर पिछले कुछ दिनों से काफी चर्चाएं हो रही हैं।

मध्यक्रम में आरसीबी– जब तक ग्लेन मैक्सवेल नहीं आ जाते तब तक आरसीबी का मध्यक्रम पूरी तरह से विराट कोहली और दिनेश कार्तिक के प्रदर्शन पर निर्भर करेगा। पहले मैच में दोनों ने अच्छी बल्लेबाजी भी की थी। इसके अलावा शेरफेन रदरफोर्ड के रूप में भी टीम के पास एक आलराउंडर उपलब्ध है।

गेंदबाजी में आरसीबी– पिछले मैच में 200 से ज्यादा का स्कोर न डिफेंड कर पाना टीम के गेंदबाजों के लिए चिंता का विषय है। टीम के प्रमुख गेंदबाज मोहम्मद सिराज को पिछले मैच में 4 ओवर में 59 रन पड़े थे। इसके अलावा वानिंदू हसरंगा भी कुछ कमाल नहीं दिखा पाए थे। इस बार आकाशदीप की जगह कर्ण शर्मा को मौका मिल सकता है। हर्षल पटेल पिछले सीजन में पर्पल कैप होल्डर रहे थे। इस सीजन में भी टीम को उनसे उसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

आरसीबी की संभावित प्लेइंग इलेवन-

फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शहबाज अहमद, वानिंदू हसरंगा, डेविड विली, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज और कर्ण शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *