टिहरी बांध विस्थापित नई टिहरी शहर में पेयजल और बिजली के बिलों की समस्या को लेकर टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने सीएम पुष्कर सिंह धामी को विधानसभा में मुलाकात कर अवगत कराया। बताया कि पहले ही लोग कोविड-19 के कारण आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं। ऐसे में किसी के जल संयोजन काटना न्यायोचित नहीं है। मामले में सीएम ने सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा दिया है। दूसरी, ओर जल संस्थान ने शहर के होटल व अन्य व्यवसायियों को बिल जमा करने के लिए एक माह का समय दिया है।
मंगलवार को विधायक किशोर उपाध्याय ने विधायकों के प्रतिनिधिमंडल के साथ विधानसभा सत्र के दौरान सीएम धामी से मुलाकात की। उन्होंने पानी, सीवर सीट शुल्क और बिजली के कनेक्शनों को न काटने की अपील की। जिस पर सीएम ने तत्काल इस तरह की कार्रवाई रोकने के लिए संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश जारी किए। वहीं जल संस्थान के ईई सतीश चंद्र नौटियाल ने होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष लक्ष्मी भट्ट को पत्र भेजकर बताया कि पेयजल बिलों को जमा करने के लिए एक माह का अतिरिक्त समय दिया जा रहा है। इस बीच यदि शासन से कोई निर्णय नहीं होता है तो नियमानुसार अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। बताया कि मामले में विभागीय उच्चाधिकारियों के आदेश के बिल जमा कराने की तिथि बढ़ाई गई है।