Thu. Nov 21st, 2024

नेट में गुरुकुल के छात्रों का परचम

गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के गणित एवं सांख्यिकी विभाग के कई छात्रों ने नेट की परीक्षा में परचम लहराते विवि का नाम रोशन किया है। विवि के गणित एवं सांख्यिकी विभाग के छात्र नारायण शर्मा नेट जेआरएफ में 15वीं, दिग्विजय तोमर ने 38वीं एवं अश्वनी राव ने भी 38वी रैंक हासिल की है। साथ ही विभाग के एक छात्र ने नेट लेक्चरशिप परीक्षा उत्तीर्ण की है।

विभागाध्यक्ष प्रो. एलपी पुरोहित ने बताया कि इस परीक्षा के माध्यम से जेआरएफ उत्तीर्ण परीक्षार्थियों को भारत सरकार की ओर से सहायक प्रवक्ता की अर्हता समेत शोध कार्य के लिए फेलोशिप प्रदान की जाती है। छात्र नारायण शर्मा, दिग्विजय तोमर, अश्वनी राव ने बताया कि विवि के गणित एवं सांख्यिकी विभाग का पाठ्क्रम नेट परीक्षा के हिसाब से तैयार किया गया है जिसका लाभ हमें नेट परीक्षा उत्तीर्ण करने में हुआ है। गणित विभाग के शिक्षक डॉ. हरेंद्र कुमार ने बताया कि विभाग का शैक्षिक वातावरण एवं छात्रों के सतत प्रयास से ही छात्रों को नेट उत्तीर्ण करने में सफलता प्राप्त हुई है। विवि के कुलपति प्रो. रूपकिशोर शास्त्री, कुलसचिव प्रो. सुनील कुमार, प्रो. एलपी पुरोहित, डॉ. हरेंद्र कुमार, डॉ. मनोज कुमार, डॉ. अजेंद्र कुमार और डॉ. सग राम वर्मा ने छात्रों बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *