राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के 36 रोवर्स एंड रेजर्स ने 24 से 28 मार्च तक भोपालपानी देहरादून में पांच दिवसीय शिविर में प्रतिभाग किया। रेंजर्स प्रभारी चंद्रकला नेगी ने बताया कि पूरे राज्य से सबसे अधिक सोबर्स और रेजर्स पीजी कॉलेज अगस्त्यमुनि से शामिल हुए। पांच दिवसीय शिविर में रोवर्स प्रकाश लाल, सूरज चंद्र व विपिन और रेंजर्स अमीषा, दिया और सोनाली ने कार्यक्रमों का संचालन भी किया। इधर, प्राचार्य प्रो. पुष्पा नेगी ने कहा कि रोवर्स एंड रेंजर्स ने राज्य स्तरीय शिविर में सराहनीय काम किया है, जो अन्य छात्र-छात्राओं के लिए प्रेरणा स्रोत होंगे।