Tue. Dec 3rd, 2024

अवलोकन:पालिका भवन के निर्माण कार्य का किया अवलोकन

चूरू नगरपालिका के भवन की मरम्मत व निर्माण कार्य का पालिकाध्यक्ष निकिता गुर्जर, भामाशाह राजेंद्र हीरावत व छगनलाल हीरावत ने अवलोकन किया। यह कार्य भामाशाह राजेंद्र प्रसाद हीरावत के सहयोग से हो रहा है। पालिकाध्यक्ष ने बताया कि भवन की मरम्मत व नव निर्माण पर 15 से 21 लाख रुपए तक बजट खर्च किया जाएगा। नए भवन के हर चेंबर में एसी व नया फर्नीचर लगेगा। ग्रेनाइट के पत्थर से सभा भवन की राउंड टेबल बनवाई जाएगी।

सभा भवन का नाम नगरपालिका के प्रथम अध्यक्ष चम्पालाल हीरावत के नाम से रखा जाएगा। भामाशाह हीरावत ने कहा कि वे नगरपालिका के भवन को आधुनिक बनाने के लिए जरूरत के अनुसार और भी सहयोग देने के लिए तैयार है। इस मौके पर किशन उपाध्याय, असर खां भगत, शंकरलाल गुर्जर आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed