कप्तान डु प्लेसिस ने की दिनेश कार्तिक की तारीफ कहा- इस मामले में धौनी की तरह हैं डीके
इंडियन प्रीमियर लीग के छठे मुकाबले में आखिरकार आरसीबी ने जीत से खाता खोल लिया है। लो स्कोरिंग वाले इस मैच में आरसीबी ने 3 विकेट से कोलकाता को हराकर इस सीजन की पहली जीत दर्ज की। इस जीत में टीम के हीरो रहे शहबाज अहमद और दिनेश कार्तिक जिन्होंने कुछ अच्छे शाट्स लगाए और एक वक्त रोमांचक हुए मैच को अपनी टीम की तरफ मोड़ दिया। कार्तिक ने 7 गेंदों पर 14 रन की छोटी लेकिन महत्वपूर्ण पारी खेली। जीत के बाद टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक की तारीफ की और उनकी तुलना धौनी से की।
उन्होंने कहा ” टीम को डीके के अनुभव का फायदा मिला हालांकि रन हमसे ज्यादा दूर नहीं थे लेकिन वे काफी शांत नजर आए। वह शायद उतना ही शांत है जितना कि एमएस धौनी अंतिम पांच ओवरों में रहते हैं” आपको बता दें कि फाफ इससे पहले धौनी की कप्तानी में ही सीएसके की टीम में थे। उन्होंने पहले भी धौनी की कप्तानी की खूब तारीफ की थी और कहा था कि उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला है।
इससे पहले कोलकाता के बल्लेबाजों को आरसीबी के गेंदबाजों ने शुरुआत में काफी परेशान किया। केकेआर की टीम पावरप्ले में ही अपना तीन विकेट गंवा चुकी थी। युवा गेंदबाज आकाशदीप और मोहम्मद सिराज ने आरसीबी को बेहतरीन शुरुआत दिलाई
डुप्लेसिस ने कहा “खुश हूं अच्छी जीत है वास्तव में छोटे स्कोर का पीछा करने में हमेशा आपको पाजिटिव रहना पड़ता है लेकिन उनके तेज गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की। आज पिच पर सीम और अतिरिक्त बाउंस थी” जीत के बावजूद भी कप्तान डुप्लेसिस ने कहा कि टीम इस मैच को और भी बेहतर तरीके से खत्म कर सकती थी जिस तरह ने उनके गेंदबाजों ने कोलकाता को 128 के स्कोर पर आउट किया था।
उन्होंने कहा ” दो-तीन दिन पहले 200 का स्कोर था और अब 130, हम कोशिश करेंगे कि और भी बेहतर करें। रन कभी भी समस्या नहीं रहेगी जरुरत है तो विकेट बचाकर रखने की। डीके धौनी की तरह शांत रहते हैं। हम टीम में मदद के लिए एक दूसरे के ऊपर निर्भर करते हैं। हमारे पास एक बेहतरीन कैंप है और टीम का माहौल अच्छा है। सभी सपोर्टिव हैं और नए-नए आइडिया लेकर मेरे पास आते हैं
विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद डु प्लेसिस पहली बार आइपीएल में किसी टीम की कप्तानी कर रहे हैं और कप्तान के तौर पर ये उऩकी पहली जीत है। अगले मैच में आरसीबी का सामना 5 अप्रैल को राजस्थान रायल्स से होगा।