चेन्नई के खिलाफ पहली जीत की तलाश में उतरेगी लखनऊ, दोनों ही टीमें को पहले मैच में मिली थी हार
आईपीएल 2022 के सातवें मैच में आज चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और लखनऊ सुपर जाएंट्स (एलएसजी) की टीम आमने-सामने होगी। चेन्नई और लखनऊ को इस सीजन अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। हार की बड़ी वजह दोनों टीमों के शीर्ष क्रम का असफल होना था।
आज जब दोनों टीमें ब्रेबोर्न स्टेडियम में आमने-सामने होंगी तो दोनों की निगाह पहली जीत के साथ टूर्नामेंट में अपना खाता खोलने की होगी। यह मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा। लखनऊ की टीम इस आईपीएल में नई है। पिछली बार की चैंपियन सीएसके के सामने उनका असली टेस्ट होगा।
लखनऊ के कप्तान केएल राहुल और स्टार सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक पहले मैच में नहीं चल पाए। लखनऊ को आईपीएल में पहली जीत हासिल करने के लिए इन दोनों का जल्द से जल्द फॉर्म आना बेहद जरूरी है। मनीष पांडे और एविन लुईस के भी जल्दी आउट होने के बाद मध्यक्रम में दीपक हुड्डा, आयुष बदोनी और क्रुणाल पांड्या ने जिम्मेदारी संभाली थी, जो कि लखनऊ के लिए अच्छा संकेत है।
तेज गेंदबाज दुष्मंथा चमीरा ने प्रभाव छोड़ा, लेकिन काफी महंगे साबित हुए। वहीं, पिछले सीजन में दूसरा सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले अवेश खान कुछ खास प्रभाव नहीं छोड़ पाए। लखनऊ को रवि बिश्नोई, के फॉर्म वापसी का भी इंतजार है। वह हुड्डा और क्रुणाल के साथ स्पिन विभाग में अहम भूमिका निभाएंगे।