बीडीके अस्पताल को मिलेंगे 30 लाख:कायाकल्प में नवलगढ़ प्रदेश के टॉप में हॉस्पिटल में, बीडीके दूसरे नंबर पर
झुंझुनूं जिले ने चिकित्सा क्षेत्र में बेहतर कार्य किया है। झुंझुनूं का नवलगढ़ हॉस्पिटल कायाकल्प में प्रदेश में टॉप पर रहा। वहीं वहीं झुंझुनूं का बीडीके अस्पताल दूसरे नंबर पर रहा। जिले के 64 चिकित्सा संस्थानों ने कायाकल्प कार्यक्रम के 80 लाख रुपए से अधिक की राशि के पुरस्कार जीते है। इसमें भी उप जिला अस्पताल नवलगढ़ और पीएचसी नरहड़ स्टेट विनर बने हैं।
सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि कायाकल्प कार्यक्रम की प्रदेश में जारी रैंकिंग में जिले की 64 संस्थाओं ने बाजी मार कर लाखों रुपए के पुरस्कार जीते हैं। सीएमएचओ डॉ. गुर्जर ने बताया कि कायाकल्प कार्यक्रम में जिले के उप जिला अस्पताल नवलगढ़ 98. 71 प्रतिशत अंकों के साथ स्टेट विनर चुन कर 15 लाख रुपए की राशि जीती हैं। वहीं बीडीके जिला अस्पताल इको फ्रेंडली श्रेणी में राज्य में प्रथम स्थान हासिल हुए है। बीडीके को 10 लाख रुपए की राशि मिलेगी। मुख्य श्रेणी में 20 लाख रुपए जीतकर प्रदेश में सेकंड टॉपर रहा है।
14 सीएचसी ने जीते एक एक लाख रुपए
डिप्टी सीएमएचओ और कायाकल्प कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ नरोत्तम जांगिड़ ने बताया कि जिले की 14 सीएचसी ने वर्ष 2021-22 के लिए पुरस्कार जीते है। इनमे सीएचसी चिड़ावा, मंड्रेला, बिसाऊ, इंडाली, नूआं, बगड़, जाखल, बड़ागांव, पोंख, टमकोर, मलसीसर, चिराना, बबाई, महनसर ने 70 परसेंट से अधिक का स्कोर कर एक-एक लाख रुपए मिलेंगे।
8 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों बने विजेता
डॉ जांगिड़ ने बताया कि पीएचसी नरहड़ स्टेट में टॉपर रही अन्य पीएचसी पंचलगी, सिहोड़, चनाना, कालीपहाड़ी, चारावास, बीबासर, डाबड़ी धीरसिंह, इस्लामपुर, बसावा, केहरपुरा कलां, लूणा,जखोड़ा, कांट, छावसरी, ठाठवाड़ी, टाई, लादूसर, चूड़ी, सुल्ताना, किठाना, अजाड़ी कला, डूंडलोद, बाजला, धमोरा, बहादूरवास, भारू, ढिगाल, बिंजूसर,जेजूसर, केड, केरू, पातुसरी, सिंगनोर, कुमावास, शिमला, धनूरी, कलियासर, तातीजा, टीबा बसई, मेहाड़ा जातुवास, पपुरना, बिरमी, पचेरीकलां, टिटनवाड़, गंगियासर, सेफरा गंवार ने कायाकल्प कार्यक्रम में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अवार्ड जीते हैं।