सीएससी अकैडमी खुलना मील का पत्थर साबित होगा…… त्रिवेंद्र सिंह रावत
पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बहादराबाद स्थित सीएससी एकेडमी का उद्घाटन किया। एकेडमी में 14 वर्ष से अधिक आयु वाले बच्चों को निशुल्क कंप्यूटर, बैंकिंग एग्जाम, फाइनेंस की परीक्षाओं की तैयारी कराई जाएगी। बुधवार को हुए उद्घाटन में पूर्व सीएम ने कहा कि सीएससी एकेडमी के बनने से ग्रामीण परिवेश में रह रहे बच्चों को लाभ मिलेगा। बच्चों को हरिद्वार सहित अन्य जिलों की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में बड़े पैमाने पर युवा वर्ग है। जिन्हें एक्सल, बेसिक, टेली समेत अन्य कोर्स के लिए अन्य जगह जाना पड़ता है। उन्होंने कहा कि बच्चों के लिए निशुल्क सीएससी सेंटर यहां के युवाओं के लिए मील का पत्थर साबित होगा। इस दौरान पूर्व राज्यमंत्री नेपाल सिंह, बसंत चौहान, सुभम अग्रवाल, आकाश चौहान, कपिल आदि मौजूद रहे।