Sun. Jun 2nd, 2024

हर्षोल्लास के साथ आयोजित हुआ विद्यालय का वार्षिकोत्सव

विकास खंड खिर्सू के राजकीय प्राथमिक विद्यालय गहड़ में छात्र छात्राओं की रंगारंग प्रस्तुतियों और जागरूकता कार्यक्रमों के साथ वार्षिकोत्सव का शुभारंभ किया गया।

मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख खिर्सू भवानी गायत्री ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए विद्यालय भवन के लिए दो लाख व फर्नीचर के लिए 50 हजार की धनराशि देने की घोषणा की। इस मौके पर कार्यक्रम अध्यक्ष मुख्य शिक्षाधिकारी आनंद भारद्वाज, खंड शिक्षाधिकारी पीएल भारती, जिला पंचायत सदस्य आरती भंडारी, प्रधान रुकमणी देवी, अजीज प्रेमजी फाउंडेशन के जगमोहन कठैत, प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष रेखा नेगी, बीआरसी मुकेश काला, पूर्व प्रधान कुंजिका प्रसाद उनियाल व मौजूद अभिभावकों ने छात्रों की मनमोहक प्रस्तुतियों पर उनका उत्साहवर्द्धन किया, जबकि रविंद्र सिंह रावत, मदन गायत्री, प्रधानाचार्य पूनम काला, संगीता फरासी आदि ने कार्यक्रम में विशेष सहयोग किया। संवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *