चयन:यशस्वी नाथावत का राष्ट्रीय सब जूनियर तीरंदाजी प्रतियोगिता में चयन
सवाई माधोपुर जिले की युवा तीरंदाज यशस्वी नाथावत का राष्ट्रीय सब जूनियर तीरंदाजी प्रतियोगिता में चयन हुआ है। नाथावत ने महिला कंपाउंड स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर राजस्थान की सब जूनियर टीम में जगह बनाई है। सीएसटी स्पोर्ट्स फाउंडेशन द्वारा संचालित सीएसटी तीरंदाजी एकेडमी के कोच दिनेश कुमार कुमावत ने बताया की सवाई माधोपुर जिले की तीरंदाज यशस्वी नाथावत ने महिला कंपाउंड स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर राजस्थान की सब जूनियर टीम में जगह बनाई है। यशस्वी ने 1 व 2 अप्रैल 2022 को एमडीवीएम पारले स्कूल नीमराणा अलवर में जिला तीरंदाजी संघ के तत्वाधान में आयोजित राज्य स्तरीय रैंकिंग टूर्नामेंट में भाग लिया। तीरंदाज नाथावत ने कंपाउंड स्पर्धा में कांस्य पदक जीत कर राजस्थान की सब जूनियर टीम में जगह बनाई है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन 14 अप्रैल 2022 से नीमराणा अलवर में होगा, जिसमें यशस्वी नाथावत राजस्थान टीम का नेतृत्व करेगी। यशस्वी नाथावत पूर्व में भी कई सीनियर व सब जूनियर राष्ट्रीय कंपाउंड तीरंदाजी प्रतियोगिताओं में भाग लेकर जिले राज्य का नाम रोशन कर चुकी है।