एशियन गेम्स के लिए क्वालीफाई:एथलीट शंकर ने गोल्ड मेडल जीता
चूरू कालीकट (केरल) में 2 से 6 अप्रैल तक आयोजित 25 वीं सीनियर फेडरेशन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में राजगढ़ के एथलीट शंकर स्वामी ने स्वर्ण पदक जीतकर चीन में होने वाले एशियन गेम्स के लिए क्वालीफाई किया है।
कोच जसवंत पूनिया ने बताया कि ढाणी स्वामियान निवासी एथलीट शंकर स्वामी ने 3000 मीटर स्टेपल दौड़ में स्वर्ण पदक जीतकर एशियन गेम्स लिए क्वालीफाई किया है। शंकर अब 10 से 25 सितंबर तक चीन में होने वाले एशियन गेम्स में शिरकत करेंगे। गौरतलब है कि शहर के वार्ड संख्या 13 के राधेश्याम स्वामी के पुत्र शंकर व राकेश स्वामी चैंपियनशिप में भाग लिया था। राकेश आठवें स्थान पर रहा।
मंगलवार को शंकर के मेडल जीतने की सूचना मिलने पर खेलप्रेमियों ने मिठाई बांटकर खुशियां मनाई। कोच पूनिया ने बताया कि इससे पूर्व शंकर वर्ष 2018 में एशियन गेम्स जकार्ता व 2019 में एशियन चैंपियनशिप दोहा में भाग ले चुके हैं।