Fri. May 23rd, 2025

जल जीवन मिशन का लक्ष्य की दी जानकारी

डोईवाला : हिमालयन इंस्टीट्यूट हास्पिटल ट्रस्ट (एचआइएचटी) जौलीग्रांट में आयोजित पब्लिक हेल्थ इंजीनियर्स के प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभागियों को जल जीवन मिशन का लक्ष्य, महत्व व लाभ के बारे में जानकारी दी।

मंगलवार को एचआइएचटी के सभागार में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एचआइएचटी में वाटर एंड सेनिटेशन (वाटसन) विभाग के सलाहकार एचपी उनियाल ने कहा कि जल जीवन मिशन का उद्देश्य राज्य के शहरी, ग्रामीण इलाकों में पानी की सुविधा उपलब्ध करवाना है। बढ़ती जनसंख्या के साथ-साथ पानी की समस्या भी बढ़ती जा रही है। पर्वतीय क्षेत्र में कई ऐसी जगह है जहां पानी की सुविधा उपलब्ध नहीं है और लोग को कई मील दूर पैदल चलकर पानी लाना पड़ता है। उन्होंने जल जीवन मिशन कार्यक्रम की रूपरेखा, उद्देश्यों एवं इंजीनियर्स की भूमिका को स्पष्ट किया। सलाहकार एसके गुप्ता ने प्रतिभागी इंजीनियर्स को डिजिटल एवं अभिनव तकनीक का इस्तेमाल, पेयजल आपूर्ति, गुणवत्ता, रख-रखाव, सामुदायिक जागरूकता एवं जनसहभागिता के विषय में बताया। उन्होंने जल जनित एवं अशुद्ध् पेयजल के कारण होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं के बारे में जानकारी दी और शुद्ध जल की आपूर्ति पर बल दिया। वाटर एंड सैनिटेशन (वाटसन) विभाग के इंचार्ज नितेश कौशिक ने बताया की एचआइएचटी में उत्तराखंड जल संस्थान व पेयजल निगम के 16 पब्लिक हेल्थ इंजीनियर को तीन दिवसीय प्रशिक्षण दे रहा है। जिसमें प्रतिभागियों को ‘हर घर जल’ योजना के तहत नियोजन, संचालन व रखरखाव की बारीकी से जानकारी देने के साथ उन्हे योजना के क्रियान्वयन में आने वाली दिक्कतों के समाधान के बारे में जानकारी दी जायेगी। कार्यक्रम का संचालन गरिमा कपूर ने किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *