पीवी सिंधु और किदांबी श्रीकांत ने बनाई कोरिया ओपन के दूसरे दौर में जगह
भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु कोरिया ओपन के दूसरे दौर में पहुंच गई हैं। पहले दौर के मैच में उन्होंने अमेरिकी खिलाड़ी लौरेन लौम को सीधे गेमों में 12-15 और 21-14 से आसानी से हरा दिया। तीसरी वरीयता प्राप्त सिंधु का हौंसला बुलंद है क्योंकि उन्होंने हाल ही में स्विस ओपन का खिताब जीता है। कोरिया ओपन के दूसरे दौर में सिंधु का मुकाबला जापान की खिलाड़ी अया ओहरी के साथ होगा
मेंस सिंग्लस में भारत का अच्छा प्रदर्शन- मेंस सिंगल्स में भारत के किदांबी श्रीकांत ने भी दूसरे दौर में जगह बना ली है। पहले मैच में उन्होंने मलेशिया के डेरेन ल्यू को सीधे गेमों में 22-20 और 21-11 से आसानी से हरा दिया। दूसरे राउंड में उनका सामना मलेशिया के मिशा जिल्बरमान से होगा।
इसके अलावा हाल ही में आल इंग्लैंड चैंपियनशिप में सनसनी मचाने वाले लक्ष्य सेन ने भी दूसरे दौर में जगह बना ली है। पहले मैच में उन्होंने दक्षिण कोरिया के चोई जी हून को 14-21, 21-16 और 21-18 से हरा दिया। अगले मैच में वे इंडोनिशया के खिलाड़ी से भिड़ेंगे।
दूसरी तरफ मेंस सिंगल्स में भारत के एचएस प्रणय को हार का सामना करना पड़ा है। पहले राउंड के मैच में उन्हें मलेशिया के खिलाड़ी जुन वेई चिम के हाथों 2-0 से हार का सामना करना पड़ा।
मेंस डबल्स में अर्जुन और ध्रुव कपिला ने भी दूसरे दौर में जगह बना ली है। दोनों खिलाड़ियों को कोरिया के बा डा किम और ही योंग के न खेलने से वाकओवर दिया गया। अगले राउंड में दोनों का मुकाबला इंडोनेशियाई जोड़ी मोहम्मद एहशान और हेंद्रा सेतिवान के साथ होगा।