Fri. Nov 8th, 2024

बैठक:योजनाओं में प्रगति लाएं अधिकारी : खन्ना

सवाई माधोपुर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक खन्ना की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला परिषद ग्रामीण विकास प्रकोष्ठ में जिला परिषद द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने योजनाओं मै गुणवत्ता पूर्वक कार्य कर समय पर आमजन को योजनाओं का लाभ दिलाने के निर्देश दिए। जिला परिषद के सीईओ ने कहा की जिले में आदर्श आंगनबाड़ी भवनों का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए उप निदेशक महिला अधिकारिता विभाग की रिचा चतुर्वेदी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। विधायक स्थानीय एवं सांसद योजना के कार्यों की स्वीकृति समय पर जारी करने।

जिन ग्राम पंचायतों में विकास कार्य चल रहे उनका सतत एवं गहन निरीक्षण करने, महा नरेगा योजना के अंतर्गत श्रमिकों को बढ़ाने, कार्यस्थल पर श्रमिकों के लिए छाया-पानी की व्यवस्था करने के विकास अधिकारियों को निर्देश दिए। मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, महात्मा गांधी जनभागीदारी स्कीम, स्वविवेक योजना, राजीव गांधी जल संचय योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधान मंत्री आदर्श ग्राम योजना आदि की वन टू वन समीक्षा की। साथ ही नरेगा एप के जरिए मोबाइल मॉनिटरिंग सिस्टम से हाजिरी करने के निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी बाबूलाल बैरवा, महिला बाल अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक रिचा चतुर्वेदी, नरेगा अधिशासी अभियंता प्यारे लाल मीणा, जिला परिषद के अधिशासी अभियंता सौदान मीणा, परियोजना अधिकारी लेखा गिर्राज मीणा, पंचायत समितियों के विकास अधिकारी आदि मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *