Sat. Nov 9th, 2024

मुंबई के सामने ये हो सकती है कोलकाता की प्लेइंग इलेवन, पैट कमिंस करेंगे वापसी

कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम जब अपना पहला जीत तलाश रही मुंबई इंडियंस के सामने एमसीए के मैदान पर उतरेगी तो उसके सामने मुंबई की ओपनिंग जोड़ी को सस्ते में आउट करने की जिम्मेदारी होगी। कोलकाता जीत के साथ यहां पहुंची है और वो इसी सिलसिले को यहां जारी रखना चाहेगी। टीम के लिए इस मैच में अच्छी बात ये है कि उसके प्रमुख गेंदबाज पैट कमिंस वापसी करने के लिए तैयार हैं। उनके आने से टीम की गेंदबाजी और भी स्ट्रोंग नजर आ रही है। कमिंस को सैम बिलिंग्स के स्थान पर शामिल किया जा सकता है। अब तक हुए 3 मैचों में 8 विकेट के साथ पर्पल कैप होल्डर उमेश यादव ने भी टीम को हर मैच में अच्छी शुरुआत दिलाई है। कोलकाता की बल्लेबाजी की बात करें तो अजिंक्य रहाणे और वेंकटेश अय्यर पर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी होगी

कोलकाता की ओपनिंग जोड़ी- वेंकटेश अय्यर और अंजिक्य रहाणे के ऊपर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी होगी। पिछले मैच में दोनों की बल्लेबाजी की बात करें तो दोनों टीम को अच्छी शुरुआत देने में नाकाम रहे थे। रहाणे ने 12 तो अय्यर ने केवल 3 रनों की पारी खेली थी।

मध्यक्रम में कोलकाता- मध्यक्रम में श्रेयस अय्यर, नीतीश राणा और आंद्रे रसेल के ऊपर टीम निर्भर करती है। पिछले मैच में टीम का मध्यक्रम कुछ खास नहीं कर पाया था वो तो आंद्रे रसेल ने 31 गेंदों पर 70 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी नहीं तो परिणाम कुछ और हो सकता था। अय्यर ने इस मैच में 26 तो बिलिंग्स ने 24 रनों की पारी खेली थी।

गेंदबाजी में कोलकाता– इस सीजन में कोलकाता की गेंदबाजी प्रभावी नजर आ रही है। वे अब तक अपने विरोधियों को कम स्कोर पर रोकने में कामयाब रही है। पैट कमिंस के आने से गेंदबाजी और भी धारदार नजर आ रही है। उमेश यादव ने हर मैच में टीम को पावरप्ले में सफलता दिलाई है।

कोलताता का संभावित प्लेइंग इलेंवन-

वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नीतीश राणा, शेल्डन जैक्सन, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, टिम साउदी, पैट कमिंस, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *