Thu. Nov 14th, 2024

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान डुप्लेसिस ने दिए दिनेश कार्तिक के इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के संकेत, कही यह बात

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच जिताऊ पारी खेलने के बाद दिनेश कार्तिक को अपनी टीम के कप्तान फाफ डुप्लेसिस से बड़ी सराहना मिली है. फाफ डुप्लेसिस ने यहां तक कह दिया है कि दिनेश कार्तिक एक बार फिर से टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं. दिनेश कार्तिक ने राजस्थान के खिलाफ 23 गेंद पर 44 रन की ताबड़तोड़ नाबाद पारी खेली थी. उन्होंने यह पारी तब खेली जब RCB महज 87 रन पर अपने 5 विकेट गंवाकर हार के मुहाने पर खड़ी थी. कार्तिक की इस पारी की बदौलत RCB ने RR पर 4 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की.

मैच के बाद जीती हुई टीम के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने कहा, ‘कार्तिक अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेल रहे हैं. मुझे लगता है कि उन्हें अपना नाम फिर से इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए रखना चाहिए

डुप्लेसिस ने कहा, ‘जब जीतने की कोई संभावना न हो, वहां से मैच को खींच कर लाने के लिए आप में बड़ा दमखम होना जरूरी है और दिनेश कार्तिक में वह बात है. मैच को अंत तक ले जाते हुए उनका शांत स्वभाव दूसरों को भी प्रोत्साहित करता है.’

कार्तिक ने अपने करियर में कई बार टीम इंडिया में वापसी की है. आखिरी बार वह 2019 वर्ल्ड कप में भारत के लिए खेले थे. वह एक बार फिर टीम इंडिया में वापसी के संकेत दे रहे हैं. इस बार अगर उनकी वापसी होती है तो एक फिनिशर के तौर पर होगी. वह टी-20 मुकाबलों में पिछले कुछ समय से बेहतर फिनिशिंग रोल प्ले कर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *