Sat. Nov 9th, 2024

हार की हैट्रिक से बचने इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है मुंबई की टीम

इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में टूर्नामेंट को पांच बार जीतने वाली मुंबई की शुरुआत बेहद खराब रही है। अब तक खेले पहले दो मुकाबले में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला नहीं चल रहा और मिडिल आर्डर में सूर्यकुमार यादव की कमी बुरी तरह से खल रही है। कोलकाता के खिलाफ टीम का प्लेइंग इलेवन कैसा होगा यह सभी की नजर में है।

पहले मुकाबले में अच्छी शुरुआत के बाद कप्तान रोहित शर्मा और इशान किशन की जोड़ी राजस्थान के खिलाफ जल्दी टूट गई थी। रोहित ने दिल्ली के खिलाफ 41 रन बनाए थे जबकि राजस्थान के साथ खेलते हुए 10 रन ही बना पाए थे। इशान की बात करें तो वह दोनों ही मुकाबले में अर्धशतक बनाने में कामयाब हुए थे। दो हार के बाद सबक लेते हुए टीम कोलकाता के खिलाफ बेहतर रणनीति के साथ उतरेगी।

मिडिल आर्डर

सूर्यकुमार यादव फिट हैं और कोलकाता के खिलाफ वापसी कर सकते हैं। उनके आने से टीम के मिडिल आर्डर में काफी भरोसा जागेगा। तिलक वर्मा ने अच्छा प्रदर्शन किया है। राजस्थान के खिलाफ उनके अर्धशतक ने टीम को काफी सहारा दिया था। वहीं टिम डेविड के साथ मैच से पहले कोच महेला जयवर्धने खास तौर पर काम करते नजर आए।

गेंदबाजी में सुधार

टीम की गेंदबाजी इस बार वैसी धारदार नहीं नजर आ रही। पहले मुकाबले में जसप्रीत बुमराह को भी दिल्ली के बल्लेबाजों ने आड़े हाथों लिया था। राजस्थान के खिलाफ 3 विकेट लेकर उन्होंने जोरदार वापसी की और इसी प्रदर्शन को वह कोलकाता के खिलाफ बरकरार रखना चाहेंगे। डैनियल सैम्स, टाइमल मिल्स और बासिल थंपी को उनका साथ देना होगा। स्पिन में मुरुगन अश्विन से बेहतर प्रदर्शन से उम्मीद रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *