खिलाड़ियों को मिला तोहफा:नवलगढ़ के राजकीय कॉलेज में बनेगा 20 लाख रुपए की लागत से सिंथेटिक बास्केटबॉल कोर्ट
नवलगढ कस्बे की श्री राधेश्याम आर मोरारका राजकीय महाविद्यालय में सिंथेटिक बास्केटबॉल कोर्ट बनेगा। इसके लिए सीएम सलाहकार व विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा ने विधायक कोष से 20 लाख रुपए स्वीकृत करवाए है। इसका निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रामगोपाल शर्मा, खेल अधिकारी डॉ. राजेश कुमार ढाका, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता बहादुरसिंह, सहायक अभियंता ऋचा, डॉ नरेश बूरी, डॉ डीके शर्मा, डॉ श्रवण सैनी व आशीष सीगड़ मौजूद थे। कॉलेज स्टाफ ने डॉ. राजकुमार शर्मा का आभार जताया। यह बास्केटबॉल कोर्ट बनने से नवलगढ़ व आसपास के खिलाड़ियों को बहुत फायदा मिलेगा।
खिलाड़ियों को होगा फायदा
बास्केटबॉल कोर्ट पर सिंथेटिक सरफेस (मैदान फर्श) लगाया गया है। जिससे खिलाड़ियों को फायदा मिलेगा तथा खेल में भी सुधार होगा। सिंथेटिक सरफेस से ग्राउंड पर पांवों की पकड़ होगी। ड्राइव, रीबाउंड और ड्रिब्लिंग में दिक्कत नहीं आएगी। तथा गिरने से प्लेयर को चोट भी नहीं लगती है। साधारण बास्केट बॉल कोर्ट सिमेंट का होता है, जिसमें खिलाड़ी स्लिप होकर घायल हो सकता है।