डीजी हेल्थ ने किया जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण
पीपीपी मोड पर संचालित हो रहे जिला अस्पताल पौड़ी की व्यवस्थाओं को लेकर डीजी हेल्थ ने औचक निरीक्षण किया। डीजी हेल्थ ने अस्पताल में भर्ती मरीजों के साथ बातचीत कर अस्पताल प्रबंधन की ओर से दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं की गुणवत्ता का जायजा भी लिया।
जिला अस्पताल पौड़ी के औचक निरीक्षण पर पहुंची उत्तराखंड चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण की महानिदेशक डा. तृप्ति बहुगुणा ने पीपीपी मोड के इंद्रेश महंत चिकित्सालय की ओपीडी सहित विभिन्न वार्डों में भर्ती मरीजों से मुलाकात कर उनसे अस्पताल में व्यवस्थाओं की जानकारी जुटाई। डीजी हेल्थ ने सर्जिकल वार्डों में भर्ती मरीजों से बातचीत कर अस्पताल द्वारा दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं का भी जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल प्रबंधन से अस्पताल की स्वास्थ्य सुविधाओं की गुणवत्ता को और बेहतर करने के निर्देश दिए। इस मौके पर स्वास्थ्य महानिदेशक डा. तृप्ति बहुगुणा ने जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी एवं अस्पताल के प्रभारी सीएमएस डा. प्रवीण कुमार को जिले के सभी अस्पतालों में हर महीने निरीक्षण करने, मरीजों को बेहतर सुविधाएं दिलाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने चिकित्सालय प्रबंधन को खाने की गुणवत्ता और मरीज को दवा आदि अस्पताल से ही मुहैया कराने के निर्देश दिए।