Fri. Nov 8th, 2024

पेंशन स्वीकृत:60 ग्राम पंचायतों के 15 हजार घरों में सर्वे, 550 लोगों को हुई पेंशन स्वीकृत

दूदू सीएम के सलाहकार व विधायक बाबूलाल नागर ने दूदू विधानसभा की साठ ग्राम पंचायतों में संबल योजना को नया मुकाम हासिल करवाकर प्रदेश में अव्वल ला दिया। विधायक के प्रयास व विशेष टास्क देने के बाद सिर्फ 15 दिन में ही साठ ग्राम पंचायतों के दस हजार घरों में सर्वे हो चुका, लेकिन सुकून की खबर ये है कि सिर्फ 15 दिनों में ही तीस हजार 15 हजार घरों में सर्वे कर तीस हजार परिवारों को संबल योजनाओं से लाभान्वित किया है। विधायक के इन प्रयासों के बाद सीएम अशोक गहलोत ने बाबूलाल नागर की सराहना की।

बुधवार को विधायक बाबूलाल नागर ने फागी व दूदू समीक्षा बैठक लेकर अधिकारियों को शाबाशी दी लेकिन सर्वे की रफ्तार बढ़ाने और लाभांवित करने पर जोर दिया। विधायक ने कहा कि ये पुण्य का काम है, इस पुण्य के काम में सबको मिलकर काम करना चाहिए। मैं जनता के भले के लिए हमेशा तत्पर हूं।
विधायक ने खर्चे का बीड़ा उठाया तो 550 लोगों को हुई पेंशन स्वीकृत : एडीएम राजेंद्र सिंह शेखावत व फागी एसडीएम राजकुमार कस्वा ने बताया कि विधायक बाबूलाल नागर ने साठ ग्राम पंचायतों के लोगों को संबल योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए खुद खर्चा उठा रहें हैं। इसके चलते गरीब व असहाय लोगों तक योजनाओं का सीधा लाभ पहुंच रहा है। पिछले 15 दिनों में विधायक ने 233 गांवों में सर्वे कराया तो 550 लोगों को पेंशन स्वीकृत हो पाई है।
पेंशन पाकर छलके आंसू, विधायक का जताया आभार : जब विधायक फागी समीक्षा बैठक ले रहे थे तभी पेंशन स्वीकृत होने वाले लोग विधायक का आभार व्यक्त करने मंच के पास पहुंच गए। लाभान्वित होने वाली लाडा देवी, राधा चौधरी और मनफर बागरिया ने बताया कि हम खर्चे की वजह से ईमित्र पर नहीं जा सकें लेकिन विधायक ने खुद खर्चा वहन कर हमारी पेंशन बंधवाई है।
ये रहे मौजूद : दूदू एडीएम राजेंद्र सिंह शेखावत, फागी एसडीएम राजकुमार कस्वा, विकास अधिकारी नारायण सिंह, तहसीलदार कमलेश गौतम, सीबीआई भगवान सहाय शर्मा, दूदू एडीएम भूपेंद्र सिंह यादव, फागी सीडीपीओ मुन्नी मीणा सहित कांग्रेसी कार्यकर्ता किशन दाधीच, जयकिशन सोयल सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व पंचायत सचिव मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *