Fri. Nov 8th, 2024

अंडर-14 टेनिस टूर्नामेंट:सिंगल में गुरलीन ने ट्वीशा को, पीया ने ईरा को हराकर फाइनल में प्रवेश किया

बांसवाड़ा ऑल इंडिया अंडर-14 टेनिस चैंपियनशिप में बालिका डबल्स मुकाबले में गुरलीन कौर-सुती जैन की जोड़ी ने ट्वीशा-ईरा को हराकर खिताब पर कब्जा जमा लिया है। वहीं गुरुवार को बालिका वर्ग के सिंगल के फाइनल मुकाबले में कर्नाटक की गुरलीन कौर और गुजरात की पीया मिस्त्री के बीच खेले जाएगा।

सेमीफाइनल मुकाबले में जहां पीया ने गुजरात की ईरा पांडे को 7-5,6-2 से और गुरलीन कौर ने गुजरात की ट्वीशा को एक तरफा मुकाबले में 6-3, 6-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। हालांकि ट्वीशा ने अच्छा खेल दिखाया। बालक वर्ग में गुरुवार को सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे।

जिसमें गुजरात की वैदिक का मुकाबला गुजरात की ही श्रीहान के बीच और दूसरा सेमीफाइनल में पैरिन का सत्या के बीच खेला जाएगा। वहीं बालक वर्ग के डबल्स फाइनल में विभाग-निल का मुकाबला पेरिन-श्रीहान के बीच खेला जाएगा। सुबह 8 बजे से ही टेनिस कोर्ट में मुकाबले शुरू होंगे।

वैदिक ने 1 पॉइंट से बढ़त बनाकर विवान को हराया

बालक वर्ग में खेले गए क्वार्टर मुकाबले में गुजरात के वैदिक जो टूर्नामेंट में प्रथम वरियता प्राप्त है, जिसका मुकाबला विवान के साथ खेला गया। दोनों के बीच तीन घंटे तक कड़ा संघर्ष देखने को मिला। जिसमें विवान ने पहला सेट जीत के बाद अगले दोनों सेट में पिछड़कर मैच हार गए।

पहला सेट जहां विवान ने 6-2 से जीत लिया, जिसके बाद दूसरे सेट में वैदिक ने वापसी करते हुए 6-3 से सेट जीत लिया। आखिरी सेट के लिए कड़ा संघर्ष रहा। जिसमें आखिरी पॉइंट के लिए हार जीत का फैसला होना था, जिसमें अगर विवान पॉइंट बना लेता तो सेमीफाइनल में प्रवेश करता, लेकिन आखिरी पॉइंट वैदिक ने लेकर 7-6 से जीत हासिल की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *