Fri. Nov 8th, 2024

गुण नियंत्रण विभाग के मुख्य अभियंता ने माही बांध, खमेरा टनल का निरीक्षण किया

बांसवाड़ा जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता गुण नियंत्रण दयाल राम मीणा ने जिले के दौरे के दौरान माही बांध और खमेरा नहर टनल निर्माण क्षेत्र का निरीक्षण किया। माही बांध पर उन्होंने एक्सईएन प्रकाश रेगर, एईएन शेरसिंह से स्कोडा स्कीम के तहत बन रहे नियंत्रण कक्ष को बेहतरीन ढंग से बनाने के निर्देश दिए।

उन्होंने माही बांध स्थल पर सड़क आदि के निर्माण कार्य और बांध के रखरखाव में पूरी गुणवत्ता बरतने को कहा। बाद में उन्होंने खमेरा नहर के टनल निर्माण क्षेत्र को देखा। इस दौरान उन्होंने खमेरा नहर खंड कार्यालय के एक्सईएन जितेंद्र वर्मा को निर्माण कार्य जल्दी और गुणवत्ता युक्त करवाने को कहा।

वहीं गुण नियंत्रण विभाग के एसई सुनील मेहता और एक्सईएन ने मुख्य अभियंता के निर्देश पर बुधवार सुबह झेर और गोयका पारगी सात एनीकट निर्माण स्थल का अचानक मौका मुआयना किया। उल्लेखनीय है कि मुख्य अभियंता गुण नियंत्रण उदयपुर संभाग के चार दिवसीय दौरे के तहत बांसवाड़ा आए हुए थे। उन्होंने विभाग के अभियंताओं की बैैठक ली और गुण नियंत्रण प्रयोगशाला के आधुनिकीकरण करने की बात कही। उन्होंने कहा कि प्रयोगशाला में जांच के लिए नया स्टाफ लगाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *