घोषणा:प्रधान ने की 40 हैंडपंप और ट्यूबवैल लगवाने की घोषणा
टोंक पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक बुधवार को पंचायत समिति सभागार में हुई। इसमें दिवंगत कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला को श्रद्धांजलि दी गई। बैठक में सड़क, पानी, बिजली कृषि अनुदान, चिकित्सा, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि मुद्दों पर चर्चा की। प्रधान सुनिता गुर्जर ने गर्मी के मौसम को देखते हुए पेयजल से संबंधित समस्त विभागों को पेयजल की सुनिश्चित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। साथ ही 40 हैंडपंपों व एक ट्यूबवेल के लिए पंचायत समिति मद से शीघ्र ही स्वीकृति जारी करवाने की घोषणा की।
पंस सदस्य सोनू परिडवाल ने बमोर में राजकीय औषधालय के लिये भूमि आवंटन, ग्राम पंचायतों में डेंगू मलेरिया से बचाव हेतु फोगिंग करवाने, सभी श्मशान घाटों पर पानी की व्यवस्था करवाने की मांग रखी। विकास अधिकारी रामावतार यादव, तहसीलदार प्रहलाद सिंह, ममता चौधरी, महुआ, राजस्थान सरपंच संघ प्रदेश-उपाध्यक्ष हंसराज फागणा, उप-प्रधान रामकेश मीणा, राधाकिशन यादव, मीनाक्षी शर्मा, सायर देवी जाट, इन्दिरा बैरवा, पंस सदस्य जगदीश जाट, रूपनारायण कुम्हार, मुकेश गुर्जर, सुरज्ञान गुर्जर, जमना मीणा, सन्तरा देवी बैरवा, माया देवी बैरवा सरपंच आदि मौजूद थे।