Sat. Nov 16th, 2024

जायका ने लिया उद्यानिक के क्षेत्र में चल रहे कार्यों का जायजा

जायका जापान इंटरनेशनल को-आपरेशन एजेंसी की टीम ने जनपद में उद्यानिकी के क्षेत्र में चल रहे विभिन्न क्रिया कलापों का निरीक्षण किया। इस दौरान काश्तकारों ने टीम के समक्ष अपने प्रोजेक्टों की जानकारी दी।

खाद्य एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के उप निदेशक सुरेश राम व मुख्य उद्यान अधिकारी डा. रजनीश सिंह ने जापान इंडिया के कोइड़ा सोता, जायका के सहायक निदेशक साउथ डिविजन आलोक श्रीवास्तव को यमुनाघाटी में फूड प्रोसेसिंग इकाई, हाई डेंसिटी रूट स्टॉक बगीचे का निरीक्षण कराया। इस दौरान टीम ने घाटी में मटर तुड़ान, टमाटर, शिमला मिर्च आदि नकदी फसलों की बुवाई की तैयारी का जायजा लिया। उद्यान सचल केंद्र नौगांव के 40 काश्तकारों ने अपने-अपने प्रोजेक्टों के बारे में टीम को विस्तार से जानकारी दी। सीएचओ डा. रजनीश सिंह ने कहा कि जायका उद्यान के क्षेत्र वित्तीय सहायता देने के लिए आगे आई है। इस मौके पर अपर उद्यान अधिकारी अनिल मिश्रा, देवराना सब्जी उत्पाद समूह के अध्यक्ष जयेंद्र राणा, योगेश बधानी, जगमोहन, विनोद नौटियाल, स्वेता बधानी आदि मौजूद रहे

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *