दिल्ली के खिलाफ इन खिलाड़ियों पर होगी लखनऊ को तीसरी जीत दिलाने की जिम्मेदारी
इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें मुकाबले में केएल राहुल के नेतृत्व में लखनऊ की टीम दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगी। पिछले मैच में टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को रोमांचक मुकाबले में 12 रन से हराया था। टीम के गेंदबाजों के लिए चिंता की बात ये हैं कि उनके सामने दिल्ली की टीम है और डेविड वार्नर खेलते हुए नजर आ सकते हैं। हालांकि वार्नर के लिए लखनऊ के पास रवि बिश्नोई है जिन्होंने इससे पहले दो बार उन्हें पवेलियन भेजा है। लखनऊ की बल्लेबाजी पिछले दो मैचों में अच्छा कर रही है खासतौर से दीपक हुड्डा शानदार लय में बल्लेबाजी कर रहे हैं। युवा बदोनी ने भी अपने बल्लेबाजी से लखनऊ की उम्मीदों को बढ़ा दिया है
लखनऊ की ओपनिंग जोड़ी– क्विंटन डीकाक और केएल राहुल के रूप में टीम के पास सबसे खतरनाक ओपनिंग जोड़ी है। पिछले मैच की बात करें तो केएल राहुल ने भले 68 रन की पारी खेली लेकिन डीकाक केवल 1 रन ही बना पाए थे। इस मैच में इन दोनों के कंधे पर अच्छी शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी होगी।
लखनऊ का मध्यक्रम– टीम के मध्यक्रम ने जिस तरह से बीते तीन मैचों में प्रदर्शन किया है उसको देखते हुए विरोधी टीम को इससे निपटने की आवश्यकता होगी। खासतौर से दीपक हुड्डा शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। उनके अलाना आयुष बदोनी, इविन लुइस और क्रुणाल पांड्या जैसे बल्लेबाज हैं। मनीष पांडे का फार्म टीम के लिए चिंता का विषय है।
गेंदबाजी में लखनऊ की टीम– गेंदबाजी में जेसन होल्डर के आने से टीम का गेंदबाजी क्रम स्ट्रोंग हुआ है। इनके अलावा एंड्र्यू टाय और आवेश खान जबरदस्त फार्म में हैं। स्पिन गेंदबाज के रूप में क्रुणाल पांड्या और रवि बिश्नोई ने अच्छा काम किया है।
लखनऊ की टीम का संभावित प्लेइंग इलेवन
केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डीकाक (विकेटकीपर), मनीष पांडे, इविन लुइस, दीपक हुड्डा, आयुष बदोनी, क्रुणाल पांड्या, जेसन होल्डर, एंड्रयू टाय, रवि बिश्नोई, आवेश खान।