Fri. Nov 15th, 2024

विकास कार्यों में पारदर्शिता लाने के निर्देश दिए

गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों को पारदर्शिता के साथ धरातल पर उतारने पर जोर दिया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जनता की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करें।

विधायक सुरेश चौहान व डीएम मयूर दीक्षित की मौजूदगी में जिला सभागार में हुई बैठक में अधिकारियों से टीम भावना के साथ काम कर क्षेत्र की समस्याओं व जन शिकायतों का निराकरण करने पर चर्चा की गई। विधायक चौहान ने जनसस्याओं को सामने रखते हुए कहा कि क्षेत्र में कई ऐसे पात्र लोग है, जो प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित है। इसलिए क्षेत्र का सर्वे कर पात्रों का चिह्नीकरण किया जाय। डीएम ने जिला विकास अधिकारी को प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत आवास स्वीकृत पात्रों एवं वेटिंग लिस्ट में दर्ज पात्रों की सूची विधायक को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। विधायक चौहान ने निर्माण कार्य से जुड़े विभागों के अधिकारियों से कहा कि क्षेत्र में जितने भी निर्माण कार्य चल रहे हैं, वे समय पर तथा गुणवता के साथ पूर्ण किये जायें। उन्होंने डीएफओ से कहा कि क्षेत्र के कई सड़क मार्ग वन भूमि हस्तान्तरण न होने के कारण लटके पड़े हैं, इसलिए वन भूमि प्रकरणों को शीघ्रता से निपटाया जाय ताकि सड़क निर्माण कार्य तेजी के साथ हो सके। क्षेत्र में पेयजल व सिंचाई की किल्लत से निपटने को अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने कृषि एवं उद्यान विभाग के अधिकारियों को क्षेत्र में जाकर कृषि, उद्यान की नई तकनीकियों एवं योजनाओं की जानकारी देने को कहा। बैठक में एसपी पीके राय, डीएफओ पुनीत तोमर, सीएमओ डा. केएस चौहान आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *