Sat. May 17th, 2025

शिविर में 102 लोगों ने किया रक्तदान

टीएचडीसी भागीरथीपुरम चिकित्सालय की पहल पर आईएमए ब्लड बैंक ने रक्तदान शिविर आयोजित किया। शिविर में 102 लोगों ने रक्तदान कर जीवन बचाने का संदेश दिया। चिकित्सकों ने कहा कि हर स्वस्थ व्यक्ति सालभर में दो बार रक्तदान कर दूसरों के जीवन को बचा सकते हैं।

भागीरथीपुरम में आयोजित रक्तदान शिविर का टीएचडीसी के अधिशासी निदेशक यूके सक्सेना ने दीप जलाकर शुभारंभ किया। सभी स्वस्थ व्यक्तियों को रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान शिविर में टीएचडीसी के कर्मियों, सीआईएसएफ के जवानों से लेकर स्थानीय लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सेदारी की। इस मौके पर महाप्रबंधक (पीएसपी) एसएस पंवार, महाप्रबंधक नियोजन संदीप अग्रवाल, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन एवं प्रशासन) डा. एएन त्रिपाठी, एजीएम (चिकित्सालय) डा. प्रमोद कुमार, डा. नमिता डिमरी, डा. आरएस श्रीवास्तव, हिमांशु असवाल आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *