सेमीनार का आयोजन:इलेक्ट्रोहोम्योपैथी चिकित्सा परिषद् द्वारा सेमीनार का किया आयोजन
नागौर इलेक्ट्रोहोम्योपैथी चिकित्सा परिषद राजस्थान द्वारा उदयपुर के कुंभा सभागार में इलेक्ट्रोपैथी सेमीनार का आयोजन किया गया। कुचामन निवासी एवं परिषद के जिला सचिव डॉ लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने बताया कि सेमीनार के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि के रूप में राजस्थान के जल संसाधन मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने कहा कि रोगों के उपचार के लिए अन्य पद्धतियों की तरह इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सा पद्धति का भी अपना अहम योगदान है।
विशिष्ट अतिथि विधायक वल्लभनगर प्रीति गजेंद्रसिंह शक्तावत ने संबोधित किया। इंटक के अध्यक्ष जगदीश राज श्रीमाली, आई एम ए उदयपुर चैप्टर के अध्यक्ष डॉक्टर आनंद गुप्ता, इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सक हेमंत सेठिया ने संबोधित किया।
इलेक्ट्रोपैथी डॉ कुंभाराम प्रजापत जोधपुर, डॉ. आर बी गुप्ता कोटा एवं डॉ हेमंत सेठिया जयपुर ने इन सत्रों में इनफर्टिलिटी और इलेक्ट्रोपैथी द्वारा उसके उपचार पर व्यापक जानकारी दी। इस कार्यक्रम में राज्य के 16 इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सकों को बेस्ट इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सक सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के संयोजक इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सक नवनीत त्रिवेदी, राजेश आचार्य एवं हरि सिंह बुमरा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।