आईपीएल में आज पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस का होगा मुकाबला, जानें किसका पलड़ा भारी
आईपीएल (IPL) के इस सीजन में आज क्रिकेट फैंस को एक और धमाकेदार मुकाबला देखने को मिलेगा, जब पंजाब किंग्स (PBKS) और गुजरात टाइटंस (GT) की टीमें आमने-सामने होंगी. पंजाब की कप्तानी मयंक अग्रवाल को मिली है, तो गुजरात की कमान हार्दिक पांड्या को सौंपी गई है. दोनों टीमें नए कप्तान के साथ इस सीजन में टूर्नामेंट खेल रही हैं. अब तक दोनों ही टीमों ने टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन किया है और एक बार फिर रोमांचक मुकाबले की उम्मीद है.
अब तक ऐसा रहा दोनों टीमों का प्रदर्शन
गुजरात और पंजाब की टीमें इस सीजन में पहली बार आमने-सामने होंगी. गुजरात टाइटंस का प्रदर्शन अब तक शानदार रहा है और टीम ने अपने दोनों मुकाबले जीते हैं. जबकि पंजाब किंग्स की टीम ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है और तीन में से दो मुकाबले जीते हैं, जबकि एक मैच गंवा दिया. एक तरफ गुजरात की टीम अपनी जीत की लय बरकरार रखने की कोशिश करेगी, तो दूसरी तरफ पंजाब भी इस मैच को जीतकर प्वाइंट्स टेबल में ऊपर पहुंचना चाहेगी.
हाई स्कोरिंग हो सकता है मुकाबला