Wed. Apr 30th, 2025

ईको सेंसिटिव जोन में दे दी रिवर ड्रेजिग की अनुमति

रायवाला: रेल विकास निगम के अनुबंधित ठेकेदार को परियोजना निर्माण कार्य के लिए जिला प्रशासन ने साहबनगर रायवाला के पास राजाजी पार्क के ईको सेंसिटिव जोन में सौंग नदी में रिवर ड्रेजिग की अनुमति दे दी। अहम बात यह कि इसके लिए राजाजी पार्क प्रशासन से अनापत्ति तक नहीं ली गई।

बृहस्पतिवार को खनन क्षेत्र की निशानदेही को पहुंची टीम को ग्रामीणों के विरोध और राजाजी पार्क प्रशासन की सख्त आपत्ति के बाद बैरंग लौटना पड़ा। दरअसल रेल विकास निगम के अनुबंधित ठेकेदार मैक्स एसइएस (जेसी) को परियोजना निर्माण कार्यों के खनिज की आपूर्ति के लिए कत्यानी एनसीआर 102 वेस्टर्न एवेन्यू सैनिक फार्म नई दिल्ली को उप खनिज (आरबीएम) की निकासी की अनुमति जारी की गई है। इसके लिए प्रभागीय वन अधिकारी देहरादून, सिचाई विभाग, भूवैज्ञानिक व खान अधिकारी की संयुक्त टीम को खनिज स्थल, खनिज की मात्रा और रायल्टी के निर्धारण का जिम्मा दिया गया। लेकिन जिस स्थान का चयन किया गया वह राजाजी पार्क के ईको सेंसिटिव जोन के अंतर्गत है। चौकानें वाली बात यह है कि टीम ने इसकी जानकारी जिला प्रशासन को नहीं दी। मोतीचूर के रेंज अधिकारी महेंद्र गिरि गोस्वामी ने बताया कि सौंग नदी में खनन कार्य के लिए निशानदेही कर रही टीम के पास राजाजी का अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं था। नदी क्षेत्र की वजह से सीमाएं भी स्पष्ट नहीं हैं, लिहाजा संयुक्त सर्वे जरूरी है। तीसरा यह कि उक्त क्षेत्र ईको सेंसिटिव जोन के अंतर्गत है, नियमानुसार वहां रिवर ड्रेजिग की अनुमति नहीं दी जा सकती। फिलहाल काम बंद करवा दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *