चिरंजीवी योजना:निशुल्क इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में मरीजों को लाना होगा आधार कार्ड या जन आधार कार्ड
मालपुरा राज्य सरकार द्वारा सरकारी अस्पताल में होने वाले मरीजों को आधार या जन आधार कार्ड होने पर ही निशुल्क इलाज मिलेगा। आदेश के अनुसार मालपुरा के सरकारी अस्पताल में आने वाले मरीजों को अनिवार्य रुप से आधार या जन आधार कार्ड लाना होगा। अस्पताल प्रभारी डॉ. जीतराम मीणा ने बताया की राज्य सरकार द्वारा जारी आदेश की पालना में ओपीडी व आईपीडी की सुविधा निःशुल्क की गई है। लेकिन यह निःशुल्क सुविधा केवल राजस्थान के आधार या जन आधार कार्ड धारकों के लिए ही मान्य है। इसके लिए अस्पताल आने वाले मरीजों को अपने साथ आधार या जन आधार कार्ड लाना अनिवार्य होगा। बिना इन दस्तावेजों के अस्पताल पहुंचने पर मरीजों को निशुल्क सुविधा नहीं मिलेगी। साथ ही ओपीडी व आईपीडी का निश्चित शुल्क देना होगा। उन्होंने बताया की असुविधा से बचने के लिए मरीज अनिवार्य रूप से आधार/जन आधार कार्ड जरुर साथ लाएं।