400 छात्र-छात्राओं को दी शिक्षण सामग्री
श्रीनगर गढ़वाल: हंस फाउंडेशन ने ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों में शिक्षा के प्रति रुचि बढ़ाने और शिक्षण सहायता सामग्री उपलब्ध करवाने के लिए विशेष अभियान शुरू किया गया है। इसी अभियान के तहत खिर्सू में आयोजित एक विशेष समारोह में संकुल खिर्सू क्षेत्र के 11 प्राथमिक स्कूलों, एक जूनियर हाईस्कूल और तीन माध्यमिक विद्यालयों के 400 से अधिक छात्र-छात्राओं को शिक्षण सामग्री का वितरण किया गया।
क्षेत्र के प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता गिरीश पैन्यूली बन्नू ने हंस फाउंडेशन की ओर से ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को शिक्षण सामग्री भेंट की। समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए गिरीश पैन्यूली ने कहा कि देश की प्रगति के लिए हर बच्चे के लिए शिक्षा बहुत जरूरी है। शिक्षा के प्रचार प्रसार को लेकर अभियान चला रहे हंस फाउंडेशन की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि इससे ग्रामीण क्षेत्रों के निर्धन बच्चों को बहुत लाभ मिलेगा। गिरीश पैन्यूली ने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर किसी भी व्यक्ति का कोई भी बच्चा किसी भी स्थिति में शिक्षा से वंचित नहीं हो, इसी सोच को लेकर हंस फाउंडेशन की ओर से माता मंगला और भोले महाराज ने यह अभियान शुरू करवाया है। पढ़ाई करना हर इंसान के जीवन में बहुत जरूरी होता है
समारोह के विशिष्ट अतिथि और नगरपालिका श्रीनगर के सभासद अनूप बहुगुणा ने कहा कि जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए शिक्षा महत्वपूर्ण आधार है। गरीब से गरीब आदमी का बच्चा भी पढ़ लिखकर बड़ा अफसर बन सकता है। विक्रम रावत ने कहा कि शिक्षा को लेकर हमें बेटी और बेटे में कोई भेद नहीं करना चाहिए। समारोह के आयोजक और खिर्सू संकुल समन्वयक महेश गिरि ने कहा कि देश का सबसे बड़ा दानदाता समूह द हंस फाउंडेशन शिक्षा के क्षेत्र में भी अग्रणी भूमिका निभा रहा है। समारोह का संचालन संकुल समन्वयक महेश गिरि ने किया गया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य सुशील डंडरियाल, राकेश बहुगुणा, उमा, राजेश रावत, संगीता रावत, मुकेश, वंदना, अरुणा राजपूत, जयश्री जोशी, सायरा बानो भी मौजूद थे।