नगर परिषद सभापति ने किया निरीक्षण, ठेकेदार को जल्द काम पूरा करने के दिए निर्देश
चूरू में बजट घोषणा के तहत नगर परिषद की ओर से 16 लाख रुपए की लागत से ओपन जिम लगवाई जा रही हैं। नगरपरिषद सभापति पायल सैनी ने शुक्रवार को पार्षदों और मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. एम.एम. पुकार के साथ मेडिकल कॉलेज में ओपन जिम कार्य का निरीक्षण किया।
नगरपरिषद सभापति पायल सैनी ने बताया कि शहर के मेडिकल कॉलेज, वन विहार कॉलोनी पार्क और कबीर पाठशाला के पास अम्बेडकर भवन परिसर में ओपन जिम स्थापित की जाएंगी। सभापति पायल सैनी ने ठेकेदार को जल्द से जल्द काम पूरा करने के निर्देश दिए।
सभापति पायल सैनी ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में ओपन जिम स्थापित होने से भावी डॉक्टरों को इसका लाभ मिलेगा। इसी प्रकार वन विहार पार्क, कबीर पाठशाला अम्बेडकर पार्क में ओपन जिम स्थापित होने से युवा और बुजुर्ग इसका ले सकेगे। प्रिंसिपल डॉ. एम.एम. पुकार ने बताया कि ओपन जिम स्थापित होने से इसका डॉक्टर्स को भी लाभ मिलेगा।ऐसे में उनको बाहर निजी जिम सेंटर जाकर वर्क आउट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
इस मौके पर युवा कांग्रेस नेता नारायण बालान, पार्षद जीवराज शर्मा (गोकुल), कुलदीप तंवर मनोनीत पार्षद संजय भाटी, पार्षद प्रतिनिधि आबिद जाबासरिया और अजीज खान भी मौजूद रहे