पंचायतीराज जनप्रतिनिधियों का मानदेय बढ़ाने के आदेश, प्रधान संघ ने जताया सीएम का आभार
झुुंझुनूं राजस्थान सरकार ने सरपंच से लेकर जिला प्रमुख तक के पंचायतीराज जनप्रतिनिधियों के मानदेय में 20 प्रतिशत तक की वृद्धि की है। जिसके बाद प्रधान संघ ने सीएम और पंचायतीराज मंत्री का आभार जताया है। झुंझुनूं के नवलगढ़ से प्रधान तथा प्रधान संघ राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश सुंडा ने कहा कि पिछले दिनों ही प्रदेश में पहली बार प्रधान संघ का गठन कर हमने मुख्यमंत्री और पंचायतीराज मंत्री से मुलाकात की थी।
उन्होंने कहा कि सीएम ने हमें आवश्वस्त किया था कि हमारी मांगों पर वे ध्यान देंगे। इस मुलाकात और मांगों के परिणाम आने शुरू हो गए हैं। हालांकि हमारी मांग मुताबिक सरकार ने हमारा मानदेय नहीं बढ़ाया है। लेकिन फिर भी हम इसे एक अच्छी शुरूआत के तौर पर देखते हैं। सुंडा ने कहा कि सभी पंचायतीराज जनप्रतिनिधियों के मानदेय में 20 प्रतिशत तक की वृद्धि की गई है। इसके लिए सीएम अशोक गहलोत, सीएम सलाहकार डॉ. राजकुमार शर्मा, पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा तथा पंचायतीराज मंत्री रमेश मीणा का आभार है।
उन्होंने कहा कि अभी भी मानदेय में वृद्धि करने के अलावा अन्य मांगों पर सरकार को ध्यान देना चाहिए। ताकि ग्रामीण जनप्रतिनिधि खुद को सम्मानित महसूस कर सकें। वहीं साथ ही साथ वे और अधिक ऊर्जा और उत्साह के साथ सभी सरकारी योजनाओं को अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक पहुंचा सकें।