Mon. Nov 25th, 2024

पेयजल समस्या:पेयजल व्यवस्था को लेकर सोजत नगर पालिका की बैठक में हंगामा

पाली पेयजल समस्या को लेकर नगर पालिका में पालिका अध्यक्ष मंजू निकुम की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में नगर पालिका की निजी आय से 50 लाख रुपए के ट्यूबवेल, हैंडपंप व बंद पड़े ट्यूबवेल को ठीक कराने का निर्णय लिया। वहीं जगह-जगह वार्डों में पानी की टंकियां लगाने सहित सुचारू रूप से जल व्यवस्था करने को लेकर सभी पार्षदों ने सुझाव दिए।

पार्षद सुनीता सोनी ने वार्ड में सिंटेक्स की टंकी लगाकर उन्हें टैंकरों द्वारा भरवाकर लोगों को पानी उपलब्ध करवाने की मांग की। इस दाैरान किसी पार्षद द्वारा अन्य मुद्दे को बीच में लेकर आने पर हंगामा हाे गया। इस पर पालिका अध्यक्ष ने बैठक को स्थगित कर दिया।

इससे कांग्रेस पार्षदों में रोष व्याप्त हाे गया। पार्षद ऐश्वर्या सांखला ने बैठक को इस तरह खत्म करने को लेकर एतराज जताया। उन्होंने कहा कि एक पार्षद द्वारा इस बैठक में मुद्दा लाने पर बैठक को समाप्त करना पानी से किल्लत झेलने वालों के साथ अन्याय हाेगा। बैठक में जलदाय विभाग के एक्सईएन, एईएन,पार्षद संतोष पिल्लई, प्रकाश टांक, गुड्डी, रेखा, नरेश अादि माैजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *