विदाई समारोह में रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति पर झूमे
शुक्रवार को वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर के एनसीसी कैडेट्स के द्वारा अपने सीनियर्स कैडेट को विदाई समारोह दिया शुक्रवार को विदाई समारोह की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. गोविंद राम सेमवाल ने की। प्राचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि एनसीसी कैडेट्स अपने अनुशासन और एकता के लिए जाने जाते हैं। जिसका राष्ट्र निर्माण में अत्यधिक महत्व है। महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. आरएस गंगवार ने कैडेटों को संबोधित करते हुए कहा कि अनुशासन से ही राष्ट्र का निर्माण होता है। एनसीसी कैडेट्स न सिर्फ अनुशासन का पालन करे अपितु समाज के नागरिकों में भी इसका प्रचार प्रसार करे। एनसीसी अधिकारी डॉ. अमित कुमार गुप्ता ने कहा कि एनसीसी कैडेट्स महाविद्यालय के प्रत्येक कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हैं और निस्वार्थ सेवा भाव जागृत करने के छात्रों का सहयोग करते हैं। इस दौरान कैडेटों द्वारा विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गयी। जिसकों सभी ने खूब सराहा। इसमें शिवांगी, सिमरन के द्वारा गढ़वाली नृत्य, वंशिका , आसमा के द्वारा पंजाबी नृत्य की प्रस्तुति दी गई। वहीं कृष्णा, नैना, नेहा , प्राची, सोनिया, तनीषा गीत नृत्यों से अपना प्रस्तुतीकरण दिया। इस अवसर पर महाविद्यालय की राजनीति विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. राजकुमारी भंडारी चौहान, डॉ. सुनील सिंह, सीनियर अंडर ऑफिसर अमन कुमार डोगरा, अंडर ऑफिसर अभिषेक, रजनीश, अलका, अंजू, सार्जेंट, कृपाराम, लांस कॉरपोरल प्रियंका, कॉरपोरल प्रिया, अंकित, हर्ष, ज्योति एवं कैडेटों में प्रिया पुंडीर, आयुषी, सिमरन, वंशिका, आसमा, खुशी आदि मौजूद रहे।